अलीगढ़ में बरसात से बढ़ी मुसीबत गांवों में गिरने लगे मकान

विजयगढ़ के नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से लोगों को जहां गर्मी एवं उमस से राहत मिल रही है तो वहीं लोगों के लिए मुसीबत बन गई है क्षेत्र में सैकड़ों बीघा धान की फसल डूब गई है जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:43 PM (IST)
अलीगढ़ में बरसात से बढ़ी मुसीबत गांवों में गिरने लगे मकान
किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है

अलीगढ़, जेएनएन। विजयगढ़ के नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से लोगों को जहां गर्मी एवं उमस से राहत मिल रही है तो वहीं लोगों के लिए मुसीबत बन गई है क्षेत्र में सैकड़ों बीघा धान की फसल डूब गई है, जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है वही अधिक वर्षा के कारण 2 ग्रामों में लोगों के रात्रि के समय मकान गिर गए जिससे काफी नुकसान हुआ है तथा बाल बाल बच गए। क्षेत्र में मकान गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम गांगरौल मैं वासुदेव, बृजमोहन, कांति देवी आदि के कमरे की दीवार एवं छत रात्रि में बरसात के कारण गिर गई गनीमत यह रही, कि परिवार बरामदे में सो रहा था। वहीं गंगलपुर गांव में महिपाल के कमरा बरामदे की एक साइड गिर गई। कुछ लोगों के खाने पीने के सामान भी बर्बाद हो गए प्रधान पुत्र मनोज कुमार ने बताया क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है जिससे मकान सीलन पकड़ रहे हैं, जिससे दीवार कमजोर हो जाती है और दबाव बढ़ने पर ढह जाती हैं, मकान गिरने की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है

chat bot
आपका साथी