अलीगढ़ में चोरों ने दुकान के शटर व ताले तोड़े, जगार होने पर भागे

शंकर विहार में शनिवार रात परचून की दुकान पर आ धमके थे बदमाश।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:01 AM (IST)
अलीगढ़ में चोरों ने दुकान के शटर व ताले तोड़े, जगार होने पर भागे
अलीगढ़ में चोरों ने दुकान के शटर व ताले तोड़े, जगार होने पर भागे

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : क्वार्सी क्षेत्र की शंकर विहार कालोनी में शनिवार रात चोरों ने किराने की एक दुकान के ताले व शटर को तोड़ डाला। इस बीच पड़ोसियों की जगार होने व शोर मचाने पर चोर बिना वारदात को दिए ही फरार हो गए। शंकर विहार कालोनी निवासी सत्यप्रकाश अग्रवाल की घर के पास ही किराने की दुकान है। देर रात चोरों ने दुकान में लगे शटर व ताले तोड़ डाले। इस दौरान हुई आहट पर पड़ोसियों में जगार हो गई। शोर-शराबे पर चोर वहां से भाग गए। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। चोरों की तलाश में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें चिह्नित कर जल्द पकड़ लिया जाएगा। उसे तलाशने का काम चल रहा है।

.........

ट्रेनों से मोबाइल फोन

उड़ाने वाला शातिर दबोचा

जासं, अलीगढ़ : जीआरपी ने ट्रेनों से मोबाइल पार करने वाले गिरोह के एक सदस्य को रविवार को चोरी के एक मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार किया है। जीआरपी एसओ अरविद भारद्वाज ने बताया कि टीम ने खुर्जा जंक्शन से सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर निवासी अबसार को चोरी के मोबाइल फोन समेत दबोचकर जेल भेजा है। आरोपित ने बताया कि वह ट्रेनों में टिकट लेकर यात्रा करता है। फिर मौका देख यात्रियों का कीमती सामान व मोबाइल फोन चोरी कर ट्रेन के आउटर पर धीमे होने पर उतरकर भाग जाता था। अब तक कई ट्रेनों में यात्रियों का सामान लूट चुका है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। संबंधित थानों को भी सूचना दे दी गई है। वहां की पुलिस भी आकर आरोपित से पूछताछ कर सकती है। पूछताछ के बाद ही आरोपित को जेल भेजा जाएगा। तब तक जीआरपी थाने में ही रखा गया है।

chat bot
आपका साथी