अलीगढ़ में तिब्बिया कालेज के प्रिंसिपल के पति की डेंगू से मौत, 57 नए मरीज Aligarh news

जिले में डेंगू लोगों की जिंदगी पर कहर बनकर टूट रहा है। सोमवार को तिब्बिया कालेज की प्रिसिंपल के प्रो. शगुफ्ता अलीम के पति की डेंगू से मौत हो गई। उनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। हालांकि विभाग ने डेंगू की पुष्टि नहीं की है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:29 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:46 AM (IST)
अलीगढ़ में तिब्बिया कालेज के प्रिंसिपल के पति की डेंगू से मौत, 57 नए मरीज Aligarh news
जिले में डेंगू लोगों की जिंदगी पर कहर बनकर टूट रहा है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जिले में डेंगू लोगों की जिंदगी पर कहर बनकर टूट रहा है। सोमवार को तिब्बिया कालेज की प्रिसिंपल के प्रो. शगुफ्ता अलीम के पति की डेंगू से मौत हो गई। उनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। हालांकि, विभाग ने डेंगू की पुष्टि नहीं की है। वहीं, 49 नए डेंगू रोगी भी सामने आए हैं। अब डेंगू रोगियों की संख्या करीब 800 पहुंच गई है।

बुखार आने पर पिछले दिनों जेएन मेडिकल कालेज में किया गया था भर्ती

अजमल खां तिब्बिया यूनानी कालेज का प्रिंसिपल प्रो. शगुफ्ता के पति अब्दुल अलीम खान को पिछले दिनों बुखार आने पर जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। उनकी प्लेटलेट्स तेजी से गिरी। इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सोमवार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। ग्राम बरौली, सारौल, ताहरपुर, लक्ष्मणगढ़ी, मानपुर खुर्द, दतावली, मुढ़ैल, सिहोर आदि में बुखार के 387 मरीज चिह्नित करते हुए दवा दी गईं। 274 मलेरिया के टेस्ट हुए, जिसमें कोई मरीज पाजिटिव नहीं मिला। जिला मलेरिया अधिकारी डा. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विभागीय टीमों ने 1972 घरों का भ्रमण किया। 1231 कूलर, 1783 फ्रिज, 3876 गमले व 4027 अन्य पात्रों को चेक किया। 38 पात्र धनात्मक पाए गए। जिन्हें टीमों ने खाली करा दिया । नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया। क्या करें क्या ना करें के पंफलेट बांटे गए।

डीएम ने लिया फागिंग का जायजा

डीएम ने सेल्वा कुमारी जे. ने सोमवार को फिर ठंडी सड़क, एएमयू सर्किल, लाल डिग्गी, बेगपुर, मेडिकल रोड, केला नगर चौराहा, क्वार्सी, रामघाट रोड, किशन पुर तिराहा, मीनाक्षी पुल, रावण टीला, नौरंगाबाद, अशोक नगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। पिछले दिनों जहां डीएम को कहीं भी फागिंग टीम नहीं मिली थीं, सोमवार को उसमें सुधार नजर आया। डीएम ने शहर में निरंतर फागिंग एंटी लार्वा एक्टिविटी संचालित किए जाने, नियमित रूप से कूड़ा उठान व बरसात के बाद सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

प्रो. अलीम के निधन पर कुलपति ने जताया शोक

अलीगढ़ । जेएन मेडिकल कालेज एएमयू के सर्जरी विभाग से 2010 में रिटायर हुए प्रो. अब्दुल अलीम खान पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे। सोमवार को 70 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। वे एएमयू गेम्स कमेटी में स्केटिंग क्लब के कप्तान भी रहे। उनके निधन से एएमयू बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर में उनको एएमयू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। एएमयू वीसी प्रो. तारिक मंसूर ने उनके अावास पर जाकर शोक व्यक्त किया। गमजदा परिवार को इस दुख से उबारने की ईश्वर से प्रार्थना की। दिवंगत अब्दुल अलीम की पत्नी प्रो. शगुफ्ता अलीम एएमयू तिब्बिया कालेज की प्राचार्य हैं। अब्दुल अलीम के अंतिम संस्कार में कुलपति ने शिरकत कर उनको श्रद्धांजलि दी। एएमयू के शिक्षक, प्रशिक्षक व तिब्बिया कालेज के तमाम स्टाफ ने उनको अंतिम विदाई दी। कुरान ख्वानी कर दिवंगत आत्मा को खेराज अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश करने वालों में एएमयू गेम कमेटी के खेल उपनिदेशक अनीस उर रहमान खान, जिम्नेजियम प्रशिक्षक मजहर उल कमर, अरशद महमूद, अली मोहसिन, मोहम्मद मंसूर, राकेश चौधरी, नावेद खान, मोहम्मद गुफरान, सूबेदार युसुफ खान आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी