अलीगढ़ में एलईडी के पोल से उतरा करंट, चपेट में आकर घोड़ी की मौत

रामघाट रोड पर बाबा मार्केट के सामने देर रात हादसा नगर निगम की लापरवाही आई सामने।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 01:44 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 01:44 AM (IST)
अलीगढ़ में एलईडी के पोल से उतरा करंट, चपेट में आकर घोड़ी की मौत
अलीगढ़ में एलईडी के पोल से उतरा करंट, चपेट में आकर घोड़ी की मौत

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : क्वार्सी के रामघाट रोड स्थित बाबा मार्केट के सामने नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई। डिवाइडर में लगे एलईडी पोल से उतरे करंट की चपेट में आकर घोड़ी की मौत हो गई। जबकि उसके चालक समेत कई अन्य लोग भी करंट लगने से मामूली रूप से घायल हो गए। इस घटना से इलाके में खलबली मच गई। काफी देर तक वाहन अनहोनी की आशंका में खड़े रहे। बाबा मार्केट के बाहर डिवाइडर के बीच में एलईडी पोल लगे हुए हैं, जिनमें डिवाइडर के नीचे से बिजली कनेक्शन हो रखे हैं। बारिश के चलते किसी तरह इन पोल से करंट उतर आया। देर रात क्वार्सी क्षेत्र में एक शादी समारोह से बरात चढ़त कराकर वापस घर जा रहे सासनीगेट के सराय हरनारायण निवासी राहुल उर्फ भूरा बघेल करंट की चपेट में आ गए। घोड़ी की करंट से मौत हो गई, जबकि राहुल जोरदार झटका लगने व गिरने से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे कई वाहन चालक भी चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गए। जिन्होंने निजी अस्पताल में जाकर अपना उपचार कराया और घर चले गए। इधर हादसे के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालक जहां की तहां खड़े हो गए और काफी देर तक डर के चलते रुके रहे। इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह ने बताया कि करंट से मरी घोड़ी का पशु चिकित्सकों के जरिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इधर नगर निगम से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि पोल से उतरे करंट के मामले में जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

chat bot
आपका साथी