अलीगढ़ में सिविल सेवा परीक्षा से पहले ही आधे से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ा मैदान

17 केंद्रों पर हुई प्रारंभिक परीक्षा डीएम ने भ्रमण कर देखीं व्यवस्थाएं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:15 PM (IST)
अलीगढ़ में सिविल सेवा परीक्षा से पहले ही आधे से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ा मैदान
अलीगढ़ में सिविल सेवा परीक्षा से पहले ही आधे से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ा मैदान

जासं, अलीगढ़ : संघ लोकसेवा आयोग की सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा में आधे से ज्यादा अभ्यार्थियों ने शामिल होने से पहले ही मैदान छोड़ दिया। 17 केंद्रों पर हुई परीक्षा की दोनों पालियों में 6723 अभ्यर्थी शामिल होने थे। पहली पाली में 3218 व दूसरी पाली में 3098 छात्र गैर हाजिर रहे। 30 अभ्यर्थी तो ऐसे थे, जो पहली पाली में तो शामिल हुए, लेकिन दूसरी में नहीं आए। डीएम सेल्वा कुमारी जे, एडीएम सिटी राकेश पटेल समेत अन्य अफसरों ने केंद्रों पर भ्रमण कर व्यवस्थाएं देंखी।

हर अभ्यर्थी को दोनों पालियों में परीक्षा देनी थी। पहली पाली सुबह 9:30 से लेकर 11:30 बजे तक थी। इसमें 6723 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 3128 ही पहुंचे। दूसरी पाली में भी इतने ही अभ्यर्थी शामिल होने थे, लेकिन 3098 उपस्थित हुए। 30 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने पहली पाली में परीक्षा दी, मगर दूसरी में नहीं पहुंचे। एडीएम सिटी ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण रही। जिलेभर में कुल 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। इसके अलावा 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट थे। परीक्षा की दोनों पालियों में यह सक्रिय रहे। कोरोना प्राटोकाल का भी पालन कराया गया।

.....

परीक्षा में सवालों को काफी घुमाकर पूछा गया था। इसमें काफी परेशानी हुई। पहला पेपर कठिन था, लेकिन दूसरे में सवाल आसानी से हो गए।

जूली, नगला मसानी अलीगढ़ परीक्षा में अर्थशास्त्र से जुड़े ज्यादातर प्रश्न काफी सरल थे, लेकिन राजनीति शास्त्र के प्रश्न काफी कठिन थे। पेपर समय से पूरा हो गया।

सौरव, हाथरस पेपर न तो अधिक कठिन था, न ज्यादा आसान था। तैयारी करने वाले छात्रों ने आसानी से हल किया। सभी पेपर में अच्छा करने का प्रयास किया है।

संदीप, आगरा इस बार की परीक्षा में करेंट अफेयर्स के प्रश्न कम थे। अर्थशास्त्र व जीएस से जुड़े सवाल अधिक थे। समय से पेपर पूरा करने का प्रयास किया।

आरती, मेरठ

chat bot
आपका साथी