अलीगढ़ में शराब माफिया ऋषि व मुनीष समेत 44 पर गैंगस्टर के चार और मुकदमे दर्ज

अब तक 80 आरोपितों के खिलाफ नौ मुकदमे हो चुके हैं दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 02:24 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 02:24 AM (IST)
अलीगढ़ में शराब माफिया ऋषि व मुनीष समेत 44 पर गैंगस्टर के चार और मुकदमे दर्ज
अलीगढ़ में शराब माफिया ऋषि व मुनीष समेत 44 पर गैंगस्टर के चार और मुकदमे दर्ज

जासं, अलीगढ़ : शराब माफिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने शुक्रवार को माफिया ऋषि-मुनीष समेत 44 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर के चार और मुकदमे दर्ज किए। अब तक 80 आरोपितों पर नौ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

जहरीली शराब प्रकरण में शासन व डीजीपी मुख्यालय से निगरानी रखी जा रही है। इसे देखते हुए आरोपितों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर, जब्तीकरण व गैंग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में गैंगस्टर के चार और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहला मुकदमा अकराबाद थाने में 16 आरोपितों के खिलाफ है। इनमें गैंग लीडर विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, ऋषि शर्मा, मुनीष शर्मा, शिव कुमार, गंगाराम प्रधान, हरिश्चंद्र, रिकू, विजेंद्र कपूर, कुनाल शर्मा, रवेंद्र, गौतम कुमार, नरेंद्र, अवधेश, अनिल चौधरी, सुमित शर्मा, सुमित उर्फ सोनी शामिल हैं। महुआखेड़ा थाने में 13 लोग नामजद हैं। इनमें गैंग लीडर रामनिवास उर्फ राज, अमित गर्ग, अशोक कुमार शर्मा उर्फ पंछी, अरुण, नीटू उर्फ उमेश, पवन कुमार, विक्की उर्फ विकास, मुकेश, अन्नू उर्फ अनुराग, गौरव, राजबहादुर उर्फ ओपी, पवन वत्स, पवन कुमार जैन शामिल हैं। तीसरा मुकदमा भी थाना महुआखेड़ा में है, जिसमें आठ आरोपित हैं। इनमें मदन गोपाल गैंग लीडर है। बनवारी, अनिल कुमार, जगदीश, अनिल खटीक, चोब सिंह, अवधेश, रामवीर सदस्य हैं। थाना क्वार्सी में सात लोगों पर मुकदमा हुआ है। इनमें गैंग लीडर रविद्र पाठक, सदस्य नवरत्न, देवेंद्र उर्फ पहलवान, विशाल, मुकेश शर्मा, मन्नू उर्फ मनोज, शरद प्रताप शामिल हैं।

सहयोगियों पर नजर, 70 चिह्नित

शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही पुलिस इस कारोबार को जड़ से खत्म करने पर लगी है। इसके लिए माफिया के सहयोगियों की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस ने जिलेभर में ऐसे 70 लोग चिह्नित किए हैं, जो किसी न किसी तरह माफिया के कारोबार में सहयोगी थे। पुलिस ने इन पर निगरानी बढ़ा दी है। जल्द ही इनकी धरपकड़ शुरू होगी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि माफिया का सहयोग करने वाले 70 लोग चिह्नित किए गए हैं।

महिला आरोपित गिरफ्तार : शराब प्रकरण में वांछित महुआखेड़ा थाना पुलिस ने शंकर विहार कालोनी निवासी सुमित उर्फ सोनी की पत्नी गीता को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

................

शराब प्रकरण में हो रही कार्रवाई की रोज समीक्षा की जा रही है। गैंगस्टर, गैंग पंजीकृत व जब्तीकरण पर काम चल रहा है। गैंगस्टर के चार और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जल्द गैंग पंजीकृत होंगे।

कलानिधि नैथानी, एसएसपी

......

शराब प्रकरण में छह आरोपितों

की जमानत याचिका खारिज

जासं, अलीगढ़ : जहरीली शराब प्रकरण में जिला जज विवेक संगल की अदालत ने छह आरोपितों की जमानत याचिका खारिज की हैं। डीजीसी धीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जहरीली शराब के मामले में क्वार्सी क्षेत्र के चंदनिया में लोगों की मौत हुई थी। इसमें दो मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें शराब ठेकेदार लोदी विहार निवासी रविद्र पाठक, सप्लायर चंदनिया निवासी नत्थीलाल, नवरत्न व सपना उर्फ शिवा, शीशियापाड़ा निवासी विशाल की जमानत याचिका खारिज की गई हैं। अकराबाद के ग्राम दभी निवासी रविद्र यादव की भी जमानत याचिका खारिज की गई है। आत्महत्या को उकसाने में आरोपित राकेश की जमानत अर्जी निरस्त की गई है।

chat bot
आपका साथी