अलीगढ़ नुमाइश में वृद्धाश्रम नाटक का मंचन देख भर आई आंखें

मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन की ओर से मुक्ताकाश मंच पर रविवार को बाल उमंग कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 11:44 PM (IST)
अलीगढ़ नुमाइश में वृद्धाश्रम नाटक का मंचन देख भर आई आंखें
अलीगढ़ नुमाइश में वृद्धाश्रम नाटक का मंचन देख भर आई आंखें

जासं, अलीगढ़ : मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन की ओर से मुक्ताकाश मंच पर रविवार को बाल उमंग कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा। थ्री डाट्स सेवामार्ग स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वृद्धाश्रम नाटक का मंचन कर दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए। बुजुर्ग माता-पिता की अनदेखी करने की घटना का शानदार मंचन किया गया। अध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा ने बताया कि अवंतीबाई जूनियर हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण-यशोदा संवाद की पेशकश दी। शांतिनिकेतन व‌र्ल्ड स्कूल के दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ लोधा के अध्यक्ष महेश चंद राजपूत ने कहा कि बाल उमंग कार्यक्रम प्रतिभा निखार का सर्वोत्तम मंच है। संचालन मंत्री जेपी सिंह ने किया। इस दौरान वैभव गौतम, योगेश सारस्वत, पीएस यादव, योगेंद्र पचौरी, कमलेश कुमारी, जेपी सिंह, मानेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। ----------

निरस्त हुआ अलीगढ़ संवाद

जासं, अलीगढ़ : नुमाइश में पहली बार अलीगढ़ संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना था। 15 फरवरी को कृष्णांजलि मंच पर सुबह 10 से रात नौ बजे तक बालीवुड कलाकार संजय मिश्रा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश पासवान, शुभ्रस्ता, टीवी एंकर रुबिका लियाकत, राजनीतिज्ञ राम माधव आदि पर्सनेल्टी को आमंत्रित किया गया, लेकिन बुधवार को अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।

......

पुष्प व रंगोली सज्जा में दिखाई प्रतिभा, जीते पुरस्कार

जासं, अलीगढ़ : नुमाइश की कृष्णांजलि नाट्यशाला में रविवार को पुष्प व रंगोली सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि एडीएम सिटी राकेश मालपाणि की पत्नी मनीषा मालपाणि ने उद्घाटन किया। संयोजक नीलम शर्मा ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हार्दिक प्रथम, भव्य वाष्र्णेय द्वितीय, रिद्धि सिंह तृतीय रहीं। लोकगीत में हर्षित वाष्र्णेय प्रथम, इति वाष्र्णेय द्वितीय, पूनम वाष्र्णेय तृतीय रहीं। लोक नृत्य में दक्षिका प्रथम, शुभी वाष्र्णेय द्वितीय व पल्लवी सिंह तृतीय रहीं। मेहंदी में मानसी शर्मा प्रथम, रिया वर्मा द्वितीय व थाल सजाओ में लक्ष्मी शर्मा प्रथम रहीं। मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल में संगीता वाष्र्णेय, खुशबू वाष्र्णेय ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी