अलीगढ़ में पांच से 14 साल तक के बच्चों का स्कूलों में दिलाया जाएगा दाखिला

पलायन करने वाले व भट्ठों पर काम करने वाले परिवारों के बच्चे होंगे चिह्नित।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:09 PM (IST)
अलीगढ़ में पांच से 14 साल तक के बच्चों का स्कूलों में दिलाया जाएगा दाखिला
अलीगढ़ में पांच से 14 साल तक के बच्चों का स्कूलों में दिलाया जाएगा दाखिला

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पांच से 14 वर्ष के उन सभी बच्चों को दाखिला दिलाया जाएगा, जिनका अभी तक किसी विद्यालय में नामांकन नहीं किया गया है। शारदा कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। आउट आफ स्कूल और ड्राप आउट बच्चों की ब्लाकवार सूची तैयार कर उनको स्कूलों में दाखिला दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी।

मुख्य तौर पर पलायन करने वाले परिवारों व ईंट भट्ठों पर काम करने वाले परिवारों के बच्चों का चिह्नांकन कर उनको शिक्षा से जोड़ा जाएगा। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को अपने -अपने ब्लाक में ऐसे विद्यार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश अफसरों की ओर से दिए गए हैं। शारदा कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण में पलायन करने वाले व भट्ठों पर कार्य करने वाले परिवारों के बच्चों को 15 से 30 नवंबर तक चिह्नित कर प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा ऐसा नहीं होना चाहिए, जो स्कूल न जाए। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें समझाया जाए। उन्हें बताया जाए कि पढ़-लिखने पर उनका बच्चा अच्छा काम कर सकता है। तरक्की कर सकता है। अनपढ़ रहने पर वह मजदूरी के सिवाय कुछ नहीं कर सकता है। स्कूलों में बच्चों के लिए चल रही योजनाओं के बारे में भी अभिभावकों को बताया जाए। उन्हें समझाया जाए कि स्कूल में बच्चे को दोपहर के खाने के साथ किताब, ड्रेस, जूते-मोजे मुफ्त में मिलेंगे। किसी तरह की फीस भी नहीं देनी होगी। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि शारदा कार्यक्रम के तहत आउट आफ स्कूल व ड्राप आउट बच्चों को दाखिला दिलाने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर अर्बन सर्वे प्लान तैयार किया जाएगा। जिससे हर क्षेत्र में इसका लाभ बच्चों को मिल सके।

chat bot
आपका साथी