अलीगढ़ में यूपी बोर्ड के 863 विद्यार्थियों ने दी इंप्रूवमेंट परीक्षा

पांच केंद्रों पर शुरू हुई 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 1603 विद्यार्थी पंजीकृत।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:07 PM (IST)
अलीगढ़ में यूपी बोर्ड के 863 विद्यार्थियों ने दी इंप्रूवमेंट परीक्षा
अलीगढ़ में यूपी बोर्ड के 863 विद्यार्थियों ने दी इंप्रूवमेंट परीक्षा

जासं, अलीगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) ने शनिवार से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन शुरू कर दिया। पहले दिन हाईस्कूल के 405 और इंटरमीडिएट के 458 समेत कुल 863 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सुबह की पाली में हाईस्कूल व दोपहर की पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं कराई गईं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व कोविड-19 गाइडलाइंस के पालन के साथ पांच केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। किसी केंद्र पर नकल की कोई गतिविधि नहीं पकड़ी गई। इन परीक्षाओं के लिए जिले में 1603 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

सुबह पहली पाली में हाईस्कूल हिदी की परीक्षा में 352 छात्र व 149 छात्राओं समेत पंजीकृत कुल 501 परीक्षार्थियों में 284 छात्र व 121 छात्राओं समेत कुल 405 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 68 छात्र व 28 छात्राओं समेत कुल 96 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिदी व सामान्य हिदी विषयों की परीक्षाएं कराई गईं। परीक्षाओं में 483 छात्र व 183 छात्राओं समेत कुल पंजीकृत 666 परीक्षार्थियों में से 314 छात्र व 144 छात्राओं समेत 458 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 169 छात्र व 39 छात्राओं समेत कुल 208 परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। जिले में पांच केंद्रों नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज दौरऊ मोड़, खैर इंटर कालेज खैर, राजकीय कन्या इंटर कालेज अतरौली और शिवदान सिंह इंटर कालेज इगलास में परीक्षा कराई गई। हर तहसील में एक-एक कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्नपत्रों को खुलवाया गया। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज में बने कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों के सीसी टीवी कैमरे आनलाइन रखे गए थे। प्रशासनिक व शिक्षाधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। थर्मल स्क्रीनिग, हैंड सैनिटाइजेशन व मास्क के साथ ही विद्यार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया गया।

chat bot
आपका साथी