अलीगढ़ में 51 हजार कार्डधारकों ने नहीं लिया राशन

कोरोना काल में भले ही सरकार हर व्यक्ति तक राशन पहुंचाने के लिए गंभीर हो लेकिन जिले में हजारों कार्डधारक राशन ही नहीं ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:59 PM (IST)
अलीगढ़ में 51 हजार कार्डधारकों ने नहीं लिया राशन
अलीगढ़ में 51 हजार कार्डधारकों ने नहीं लिया राशन

जासं, अलीगढ़ : कोरोना काल में भले ही सरकार हर व्यक्ति तक राशन पहुंचाने के लिए गंभीर हो, लेकिन जिले में हजारों कार्डधारक राशन ही नहीं ले रहे हैं। मई में भी जिले के 51 हजार से ज्यादा कार्ड धारकों ने राशन नहीं लिया है। 6.64 लाख कार्ड धारकों में से महज 6.13 लाख कार्ड धारक ही राशन लेने पहुंचे। 20 मई से अब प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त राशन मिलेगा।

जिले में कुल 6.64 लाख कार्ड धारक हैं। इनमें 24 हजार अंत्योदय कार्ड धारक हैं। वहीं, बाकी सभी पात्र गृहस्थ कार्ड धारक हैं। प्रदेश सरकार हर महीने इन्हें राशन वितरण करती है। इनमें अंत्योदय कार्ड धारक को एक मुश्त 35 किलो राशन मिलता है। इसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल होते हैं। वहीं, अन्य राशन कार्ड धारकों को पांच किलो प्रति यूनिट राशन दिया जाता है। इनमें भी तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल होते है। कीमत दोनों के लिए तीन रुपये किलो चावल व दो रुपये किलो गेहूं के हिसाब से तय है। पांच मई से इस राशन वितरण की शुरुआत हुई थी। 17 मई इसका अंतिम दिन था। जिले भर में 6.13 लाख कार्ड धारक ही राशन लेने पहुंचे। 51 हजार से ज्यादा राशन कार्ड धारकों ने राशन ही नहीं लिया।

मुफ्त राशन वितरण की तैयारी : कोरोना के लाकडाउन में एक बार फिर जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज दिया जाएगा। मई व जून दो महीने इसका वितरण होगा। 20 मई के बाद से राशन वितरण शुरू हो जाएगा। सभी को प्रति यूनिट 5 किलो अतिरिक्त अनाज मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि पिछले दिनों ही मुफ्त राशन के लिए सरकार से निर्देश मिल गए थे। जिले के सभी राशन कार्ड धारक इसका लाभ ले सकेंगे। यदि कोई कोटेदार अनाज देने में आनाकानी करे तो उसकी शिकायत विभाग से करें। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी