अलीगढ़ में 267 मरीजों ने कोरोना को हराया, पांच की मौत, 189 संक्रमित मिले

इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3083 रह गई। अब तक कुल 16 हजार 323 संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 13 हजार 140 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:34 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:34 AM (IST)
अलीगढ़ में 267 मरीजों ने कोरोना को हराया, पांच की मौत, 189 संक्रमित मिले
अलीगढ़ में 267 मरीजों ने कोरोना को हराया, पांच की मौत, 189 संक्रमित मिले

जासं, अलीगढ़ : जिले के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी रहा। काफी समय बाद स्वस्थ मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही। कुल 267 मरीजों ने जहां कोरोना को हराया दिया, वहीं 189 नए संक्रमित भी मिले। इनमें चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, बैंककर्मी व अन्य लोग शामिल हैं। पांच मरीजों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3083 रह गई। अब तक कुल 16 हजार 323 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 13 हजार 140 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यहां मिले संक्रमित मरीज : वैष्णो कांप्लेक्स, तेजपुर जवां, लोधा, रामबाग कालोनी, बहादुरपुर कासिमपुर, मित्र एनक्लेव, प्रयाग सरोवर (दो), स्वर्ण जयंती नगर, आंबेडकर कालोनी (दो), इंडस्ट्रियल एस्टेट, निशात अपार्टमेंट बदर बाग, एकता नगर, गरीब मंजिल दोदपुर (चार), बरला, मेडिकल कालेज, प्रीमियर नगर बैंक कालोनी, जीवन ज्योति हास्पिटल, लाल डिग्गी, भमोला, 38 पीएसी बटालियन मंदिर के सामने, आगरा रोड रुस्तम नगर, सूर्य सरोवर, ज्ञान सरोवर, सुरेंद्र नगर, कबीर कालोनी जमालपुर, ऐंचना, गली नंबर पांच रामबाग कालोनी, हैवतपुर सिया, संजय गांधी कालोनी, शिवाजी नगर अतरौली, साकेत विहार, एटा बाईपास, विक्रम कालोनी, नटराजपुरम धनीपुर, राजोता टप्पल, भोजपुर अतरौली, गली नंबर दो क्वार्सी, शंकर विहार, लेखराज नगर, पड़ियावली मंदिर का नगला, राज विहार, आइटीआइ रोड (दो), जिला कारागार (दो), पटेल नगर दुर्गाबाड़ी, मित्र नगर, नगला मसानी आदि इलाकों में संक्रमित मरीज मिले। देहात के लोधा ब्लाक क्षेत्र में 19, खैर में 23, जवां सिकंदरपुर में 22, इगलास में एक, गौंडा में दो, धनीपुर में दो, चंडौस में तीन मरीज पाए गए।

...........

दीनदयाल अस्पताल

की व्यवस्था में बदलाव

डीएम ने दीनदयाल कोविड अस्पताल की व्यवस्था में मंगलवार को व्यापक फेरबदल किया। डा. अंकित कुमार, डा. शिवानी वर्मा, डा. विकास कुमार, डा. दीपम, डा. जाहिद इश्तियाक, डा. चोब सिंह को पेशेंट एडमिशन ड्यूटी, डा. कमल सिंह व डा. ताजुद्दीन को पेशेंट डिस्चार्ज ड्यूटी व फालोअप सैंपल, डा. सतेंद्र, डा. इकरार, डा. जलद कपूर, डा. मनोज कुमार शर्मा, डा. वसीम अकरम को आइसीयू में नियुक्त किया गया। वार्ड एक में डा. सुंदर सिंह, डा. आस्था अग्रवाल, डा. मोहित वाष्र्णेय, वार्ड दो में डा. मोहसिन, डा. ओवेश करणी, डा. बिजेंद्र, वार्ड तीन में डा. आनंद प्रताप सिंह, डा. रश्मि, डा. अमित कुमार वर्मा, वार्ड 10 में डा. पीयूष, डा. समीर काजी, डा. अर्शिया खान, डा. अल्का गर्ग, डा. ममता, डा. शमीम, वार्ड चार में डा. विनोद सक्सेना, डा. अनिरुद्ध माहेश्वरी, डा. अंकुर, वार्ड पांच में डा. सिरीश शर्मा, डा. सगीर अहमद, डा. राहुल सिंह, वार्ड छह में डा. पी कुमार, डा. बृजेश, डा. कुमार सौरभ, वार्ड आठ में डा. प्रमोद अनुराग गुप्ता, डा. रोहित गोयल, डा. मेहुल मित्तल, वार्ड नौ में डा. इस्लाम, डा. ग्यास खान, डा. अवनेंद्र यादव की शिफ्टवाइड ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक चिकित्सक को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। साप्ताहिक अवकाश की स्थिति में 11 अतिरिक्त चिकित्सकों को नियुक्त किया जाएगा। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. देवेंद्र वाष्र्णेय को निर्देश दिए गए हैं कि हर वार्ड में हर लेवल के बेड की उपलब्धता, मरीजों की मृत्यु की सूचना देंगे। नोडल अधिकारी डा. बाल किशन को छेरत कोविड अस्पताल का इंचार्ज बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी