आक्‍सीजन की कमी से आईआईटी के छात्र की मौत Aligarh news

खैर के गांव उटवारा के नवनिर्वाचित प्रधान रवेन्द्र सिंह के बड़े भाई 24 वर्षीय केशव सिंह को एक सप्ताह पहले गांव में खांसी व जुकाम की शिकायत हुई। स्वजन नेे उन्‍हें अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहां उनका ऑक्सीजन लेबल कम हो गया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:43 PM (IST)
आक्‍सीजन की कमी से आईआईटी के छात्र की मौत Aligarh news
केशव सिंह बनारस से आईआइटी के छात्र थे।

अलीगढ़, जेएनएन । खैर के गांव उटवारा के नवनिर्वाचित प्रधान रवेन्द्र सिंह के बड़े भाई 24 वर्षीय केशव सिंह को एक सप्ताह पहले गांव में खांसी व जुकाम की शिकायत हुई। स्वजन नेे उन्‍हें अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उनका ऑक्सीजन लेबल कम हो गया। उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

बनारस से आईआईटी कर रहे थे केशव

केशव सिंह बनारस से आईआइटी के छात्र थे। छोटे भाई को गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ाने के लिए आये थे। उसी दौरान गांव में उनकी तबीयत खराब हो गई। मंगलवार को उनके निधन की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपने पीछे माता, तीन भाई को रोते बिलखते हुए छोड़ा है। उनके निधन पर पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, पूर्व प्रधान देवराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप चौधरी, ओमपाल सूर्यवंशी, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष रवेन्द्र शर्मा, विनोद सारस्वत आदि ने शोक व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी