Coronavirus से जंग जीतनी है तो आप भी लगवाएं टीका, जिले में आज भी होगा टीकाकरण Aligarh News

कोरोना से जंग जीतने है तो टीका लगवाना बहुत जरूरी है। यदि अब तक नहींं लगवाया है तो आप लगवा ही लें। आज भी जिले की सीएचसी व सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण होगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकारण ही सुरक्षित उपाय है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:15 AM (IST)
Coronavirus से जंग जीतनी है तो आप भी लगवाएं टीका, जिले में आज भी होगा टीकाकरण Aligarh News
आज भी जिले की सीएचसी व सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण होगा।

अलीगढ़, जेएनएन। ​कोरोना से जंग जीतने है तो टीका लगवाना बहुत जरूरी है। यदि अब तक नहींं लगवाया है तो आप लगवा ही लें। आज भी जिले की सीएचसी व सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण होगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकारण ही सुरक्षित उपाय है। इस बात को 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों ने बखूबी समझा है। यही वजह है कि ऐसे लोगों की टीकाकरण दर रोजाना 85 से 90 फीसद तक पहुंच रही है। युवाओं में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन ङ्क्षचता की बात ये है कि 45 पार वाले सुस्त दिखाई दे रहे हैं। पहला टीकाकरण लगवाने वाले लोगों की दर मात्र 25-30 फीसद ही है। हालांकि, दूसरे टीके को लेकर ज्यादातर लोग गंभीर हैं। ऐसे में अधिकारी 45 पार के लोगों की टीकाकरण दर बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

आनलाइन पंजीकरण की जरूरत नहीं

45 पार वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना 20-25 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन जैसा उत्साह उन्होंने शुरुआत में दिखाया था, वैसा अब नहीं है। लक्ष्य के सापेक्ष 70-75 फीसद लोग टीका लगवाने केंद्रों पर पहुंच ही नहीं रहे। जबकि, उन्होंने आनलाइन व आन स्पाट पंजीकरण की सुविधा दी गई है। फिर भी टीकाकरण की दर घटती जा रही है। ऐसे में सरकार ने प्राथमिकता से टीका लगवाने के लिए आनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब आधार कार्ड लेकर केंद्र पर ही पंजीकरण कराकर टीका लगवाया जा सकता है।

कम टीकाकरण के कारण

45 पार वालों के टीकाकरण की गति धीमी पडऩे की कई वजह हैं। पहली इस समय लाकडाउन चल रहा है। जरूरी सेवाओं के अलावा सबकुछ बंद है। इसका असर आवागमन के साधनों पर भी पड़ा है। संक्रमण अधिक फैलने के कारण लोग ई-रिक्शा, टेंपो आदि में सफर करने से संकोच कर रहे हैं। वहीं, केंद्रों पर भीड़भाड़ की आशंका के चलते भी बुजुर्ग घर से निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे।

टीकाकरण की स्थिति

दिनांक, 45 वर्ष से अधिक(बुलाए-आए), 18 वर्ष से अधिक

14 मई, 4926-1832, 2695

13 मई, 5810-2524, 2655

12 मई, 5984-2386, 2753

11 मई, 2027-1136, 2852

10 मई, 3406-2052, 2882

08 मई, 3129-1383,--

07 मई, 3783-1703,--

06 मई, 4683-1915,--

05 मई, 3683-1625,--

...

2695 युवाओं और 1832 बुजुर्गों ने लगवाया टीका

कोरोना के संक्रमण से जंग जीतने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। शुक्रवार को जिले में 26 स्वास्थ्य केंद्रों पर जहां 18 पार वाले 2695 लोगों ने टीका लगवाया।, वहीं 24 केंद्रों के 42 बूथों पर 45 पार वालों की टीकाकरण हुआ। यहां 4926 के सापेक्ष 1832 (37.10 फीसद) लोगों ने टीके लगवाए। इस तरह 3527 लोगों को टीके लगाए गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी लोगों को टीका लगने के बाद भी मास्क का इस्तेमाल करने, हाथों को बार-बार धोने, जरूरी काम से ही बाहर निकलने व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की सलाह दी।

45 साल से अधिक व युवाओं के लिए अलग-अलग टीकाकरण सत्र लगाए गए हैं। इसलिए कोई असुविधा नहीं हो रही। युवाओं को ही आनलाइन पंजीकरण की जरूरत है। अन्य लोग स्पाट पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। कोरोना से बचाव के लिए टीका बहुत जरूरी है।

- डा. बीपीएस कल्याणी, सीएमओ

chat bot
आपका साथी