Hello Doctor : घर में कोई कैंसर रोगी तो नहीं, लीजिए परामर्श Aligarh news

कैंसर ऐसी बीमारी जिसे सुनकर ही होश उड़ जाते हैं। बदलती जीवनशैली खानपान व अनुवांशिक कारणों से मुंह का कैंसर पित्त की थैली का कैंसर सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर स्किन कैंसर फैंफड़ों का कैंसर आदि के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:10 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:15 AM (IST)
Hello Doctor : घर में कोई कैंसर रोगी तो नहीं, लीजिए परामर्श Aligarh news
जीवन ज्योति हास्पिटल की कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. संगीता सिन्हा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  कैंसर, ऐसी बीमारी जिसे सुनकर ही होश उड़ जाते हैं। बदलती जीवनशैली, खानपान व अनुवांशिक कारणों से मुंह का कैंसर, पित्त की थैली का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, स्किन कैंसर, फैंफड़ों का कैंसर आदि के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। चिंता की बात ये है कि महिलाएं भी कैंसर की चपेट में हैं। क्या हैं कैंसर के कारण ? कैसे करें पहचान ? जांच और उपचार क्या है? इसी पर परामर्श देने के लिए बुधवार को हेलो डाक्टर कार्यक्रम में सूतमिल चौराहा स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल की कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. संगीता सिन्हा को आमंत्रित किया है। यदि कैंसर को लेकर आपका भी कोई सवाल है तो डाक्टर साहब से जरूर परामर्श लें। इसके लिए बुधवार दोपहर तीसरे पहर 03 से 04 बजे तक फोन नंबर 7351124145 पर संपर्क कर सकते हैं।

राजा भैया आज अलीगढ़ में , करेंगे रोड शो

अलीगढ़ । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया बुधवार को अलीगढ़ आ रहे हैं। वह जन संकल्प यात्रा के तहत यहां रोड शो करेंगे। जिला अध्यक्ष तरुण प्रताप सिंह ने बताया कि राजा भैया दोपहर एक बजे मडराक टोल पर पहुंचेंगे। इसके बाद 1:15 पर सासनी गेट चौराहा, 1:45 पर खेरेश्वर चौराहा और 2:00 बजे जतनपुर पर एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद गभाना टोल पर स्वागत होगा। यहां से फिर बुलंदशहर के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी