अलीगढ़ के विजयगढ़ में बारिश से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न

बारिश से वरहद क्षेत्र में खेतों में काफी पानी भरा हुआ है सैकड़ों बीघा धान बाजरा की फसल डूब कर नष्ट हो गई फसल बर्बाद होने से किसानों में मायूसी छाई हुई है खेतों में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से किसान चिंतित हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:59 PM (IST)
अलीगढ़ के विजयगढ़ में बारिश से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न
नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से वरहद क्षेत्र में खेतों में काफी पानी भरा हुआ है।

अलीगढ़, जेएनएन। विजयगढ़  में नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से वरहद क्षेत्र में खेतों में काफी पानी भरा हुआ है सैकड़ों बीघा धान, बाजरा की फसल डूब कर नष्ट हो गई फसल बर्बाद होने से किसानों में मायूसी छाई हुई है खेतों में जल निकासी की व्यवस्था  नहीं होने से किसान चिंतित हैं। बरहद में सेंगर नदी, नाला पूरे उफान पर हैं फिलहाल कुछ दिन पहले पूर्व प्रधान योगेंद्र कुमार ने सेंगर नदी ,नाला की सफाई भी करा दी थी अधिक बर्षा होने से फसल जलमग्न हो गई, इसके अलावा ग्राम मानिकपुर,बिस्तौली, नगला बरी, बजरंगपुर,भिनौली आदि गांव की किसानों की धान की फसल डूब कर बर्बाद हो गई है तथा लाखों की लागत बेकार चली गई है बरहद के प्रधान ने लेखपाल को सूचित कर दिया है किसानों की मांग है कि हमारी डूबी हुई फसल का मुआवजा दिया जाए, किसान रामप्रकाश, बाबूलाल, रामकिशन, रामेश्वर दयाल शर्मा, रामनिवास शर्मा, सोमप्रकाश, सत्येंद्र, सूर्यपाल सिंह पूर्व प्रधान, मूलचंद, सदन, सुभाष चंद्र, सुरेश चंद्र ,वासुदेव, यशपाल, पुष्पेंद्र, रंजीत, भीकम्वर , सियाराम आदि लोगों की फसल नष्ट हो गई है

chat bot
आपका साथी