अलीगढ़ में बारिश से मकान ढहा, मासूम समेत चार घायल

कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा स्थित इब्राहिम नगर में देर शाम घटना दो को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 01:52 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 01:52 AM (IST)
अलीगढ़ में बारिश से मकान ढहा, मासूम समेत चार घायल
अलीगढ़ में बारिश से मकान ढहा, मासूम समेत चार घायल

जासं, अलीगढ़ : कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा स्थित इब्राहिम नगर में शुक्रवार देर शाम बारिश के चलते मकान गिर पड़ा। मकान के मलबे में दबकर पिता-पुत्री समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से दो लोगों को जेएन मेडिकल कालेज में रेफर किया गया।

मजदूरी करने वाले इब्राहिमनगर निवासी फहीमुद्दीन काम से घर पहुंचे थे। बेटी नरगिस खाना बना रही थी। तभी पड़ोसी शाहरूख व उनकी दो वर्षीय धेवती इनाया उर्फ इनायत भी आ गए। इसी दौरान मकान भरभराकर ढह गया। इससे चारों लोग मलबे में दब गए। चीख-पुकार पर पड़ोसियों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद, क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद हफीज अब्बासी, हसीन मोहम्मद शानू, सपा से मजदूर सभा के सलमान सलमानी पहुंच गए। फिर घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से नरगिस व शाहरूख को जेएन मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है।

.....

खेतों में घुसा पानी, पहुंचे सपाई

जासं, अलीगढ़ : बारिश में हुए जलभराव से खेत भी न बच सके। मडराक इलाके में अलीगढ़ ड्रेन कटने से कई खेत डूब गए थे। शुक्रवार को सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इश्हाक ने कार्यकर्ताओं के साथ इन इलाकों का दौरा किया। गांव ईशनपुर, नगला ढक, मुकंदपुर, मडराक का दौरा कर किसानों से नुकसान की जानकारी जी। उन्होंने बताया कि खेत में पानी भरने से धान की फसल बर्बाद हो गई है। कुछ किसानों के मकान भी ढह गए। शनिवार को डीएम से मुलाकात कर आपदा राहत कोष से किसानों को मुआवजा देने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सत्येंद्र कुशवाहा, नौशाद, किशन लाल, मुंशीलाल, दिवाकर, विशाल शर्मा, बादशाह खान, इकराम खान, सद्दाम, जितेंद्र कुशवाह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी