अलीगढ़ नुमाइश में कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

सर्वशक्ति सेवा संस्था ने शनिवार को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन नुमाइश स्थित मुक्ताकाश मंच पर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 01:43 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 01:43 AM (IST)
अलीगढ़ नुमाइश में कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित
अलीगढ़ नुमाइश में कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

जासं, अलीगढ़ : सर्वशक्ति सेवा संस्था ने शनिवार को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन नुमाइश स्थित मुक्ताकाश मंच पर किया। इसमें चिकित्सक, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, समाजसेवी, सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

शुभारंभ सुनील अग्रवाल छतारी वाले, दिनेश वाष्र्णेय स्क्रेप, संतोष वाष्र्णेय (संस्था अध्यक्ष ) तेजप्रकाश अग्रवाल आदि ने भारत माता व सरस्वती माता की तस्वीर पर माला पहनाकर किया। महंत कौशल नाथ, सौरव अग्रवाल सिक्ससंस, रविद्र पाल सिंह योगेश, उपसभापति मुकेश शर्मा का स्वागत किया गया। डा. अंकुर अग्रवाल, डा. वैभव गुप्ता, डा. प्रभात दास गुप्ता, समाजसेवी कृष्णा गुप्ता, नौशीन फातिमा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, सुनील भंडारी, शरद सारस्वत के अलावा वात्सल्य सेवा संस्थान, हैंडस फॉर हेल्प, राष्ट्रीय सेवा संस्थान, युवा क्रांति मंच, कस्तूरी कला एजुकेशन सोसायटी आहुति संगठन, निस्वार्थ सेवा समिति, अविरल धारा आदि सामाजिक संस्थाएं भी सम्मानित की गईं। हाथरस से ह्यूमन राइट काउंसिल से प्रवीण वाष्र्णेय व उनकी टीम, देहरादून से मिशन वंदे मातरम की टीम, कासगंज से कुमारी निशा आदि को सम्मानित किया गया। तनिष्का ने देश रंगीला रंगीला, गगन ने फिर भी दिल है हिदुस्तानी, चारू, प्रिया, करीना कशिश, दिव्यांशी, अंजलि, अंकिता, निशा आदि ने देशभक्ति संगीत पर प्रस्तुति दी। कृष्णदेव शर्मा ने देशभक्ति कविता व कवयित्री ममता वाष्र्णेय ने योद्धाओं के सम्मान में कविताएं पढ़ीं। पत्रकार भी सम्मानित किए गए। 21 फरवरी को हुई कोरोना योद्धा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र दिए गए।

......

महात्मा ज्योतिबा फुले संस्कृति सम्मेलन आज

जासं, अलीगढ़ : नुमाइश की कृष्णांजलि नाट्यशाला में रविवार को दोपहर दो बजे से महात्मा ज्योतिबा फुले संस्कृति सम्मेलन होगा। महाराजा सैनी महात्मा ज्योतिबा राव फुले संस्था के संस्थापक व संयोजक वीके सैनी ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रो. एलआर मौर्य, सांसद हाथरस राजवीर दिलेर भाग लेंगे। कार्यक्रम में मशहूर पंजाबी सिगर हरपाल सिंह लाडा, कुलदीप सिंह, गुजराती सिगर हरीश सैनी, पद्मभूषण गोपालदास नीरज के पूर्व पीआरओ राम सिंह कवि, कुणाल सिंह, आस्था, पूजा, भूपेंद्र अपनी प्रस्तुति देंगे। स्कूली बच्चों को भी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। सम्मेलन में बड़ी संख्या में अतिथि भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी