इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हुए संक्रमित, को-वैक्सीन बनी ढाल Aligarh News

प्रख्यात इतिहासकार व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रो. इरफान हबीब व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए है। उनका घर पर ही इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है। प्रो. इरफान ने को-वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:19 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:03 AM (IST)
इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हुए संक्रमित, को-वैक्सीन बनी ढाल  Aligarh News
लीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमरेटसर प्रो. इरफान हबीब व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए है।

अलीगढ़, जेएनएन। प्रख्यात इतिहासकार व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमरेटस प्रो. इरफान हबीब व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए है। उनका घर पर ही इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है। प्रो. इरफान ने को-वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। उनका मानना है कि वैक्सीन के चलते ही ठीक हैं। बुखार भी नहीं आया। 

शमशाद मार्केट में परिवार के साथ रहते हैं प्रो इरफान

प्रो. इरफान हबीब परिवार संग शमशाद मार्केट के पास रहते हैं। एक मई को उनके परिवार की जांच हुई थी। जिसमें प्रो. इरफान व उनकी पत्नी संक्रमित  पाई गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें होम आइसोलेट किया है। प्रो. इरफान ने बताया कि वह ठीक हैं। संक्रमित होने से पहले उन्होंने को-वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। अभी दूसरी लगनी है। वैक्सीन का लगवाने का फायदा ये हुआ है कि बुखार नहीं आया है। तबीयत ठीक है। पत्नी को ही बुखार आया है। बेटा की भी जांच हुई थी। वह निगेटिव आए हैं। प्रो. इरफान ने एएमयू मे कोरोना से हुई शिक्षकों की मौत पर दुख जताया है। कहा उनके कई चाहने वाले शिक्षकों की जान गई है।

chat bot
आपका साथी