उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवादियों का अड्डा बताने वाले AMU के पूर्व छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया पर उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवादियों का अड्डा बताने वाले ए एएमयू के पूर्व छात्र एंव बसपा पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हिंदूवादी अड़ गए हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 07:50 AM (IST)
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवादियों का अड्डा बताने वाले AMU के पूर्व छात्र  के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवादियों का अड्डा बताने वाले AMU के पूर्व छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

अलीगढ़ जेएनएन। सोशल मीडिया पर उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवादियों का अड्डा बताने वाले ए एएमयू के पूर्व छात्र एंव बसपा पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हिंदूवादी अड़ गए हैं। हिंदूवादियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना क्‍वार्सी में तहरीर दे दी है, लेेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। 

 सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, लोगों में आक्रोश 

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपित मोस्टवांटेड विकास दुबे की उच्जैन में हुई गिरफ्तारी पर एएमयू के पूर्व छात्र व बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। सोशल मीडिया पर सद्दाम ने महाकाल के मंदिर को आतंकवाद का अड्डा बताया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट गुरुवार देर रात वायरल हुई तो लोगों ने रोष जताया। सद्दाम हुसैन सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर से पार्षद है। गुरुवार रात सद्दाम ने अपने फेसबुक अकाउंट से विकास दुबे की उस तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वह उच्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर खड़ा है। सद्दाम ने लिखा कि कुख्यात विकास दुबे ने उच्जैन के महाकाल मंदिर में पनाह ले रखी थी। महाकाल मंदिर आतंकवादियों का अड्डा है। महाकाल मंदिर को सीज किया जाए और जांच कराई जाए। महाकाल मंदिर में आज तक कितने आतंकवादियों ने पनाह ले रखी है। कुछ ही देर में पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पार्षद से इस बारे में बात करनी चाही, मगर रिसीव नहीं हो सका। सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने कहा कि उन्हें अभी जानकारी नहीं है। जांच की जाएगी। आपत्तिजनक पोस्ट सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।

सद्दाम पर कार्रवाई हो : निशित  

भाजपा के पूर्व प्रवक्ता डॉ. निशित शर्मा ने सद्दाम की पोस्ट को अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। निशित ने लिखा कि नगर निगम में बसपा से पार्षद सद्दाम हुसैन ने 12 च्योतिर्लिंगों में एक हिंदू आस्था के प्रमुख स्थल महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवाद का अड्डा कहा है। प्रत्येक जागरूक हिंदू का दायित्व है कि वह सद्दाम हुसैन की गतिविधि को उजागर कर कठोर कार्रवाई कराए।  अन्य लोगों ने भी रोष जताया है

थाने में दी तहरीर 

डीएस कॉलेज के छात्र नेता हर्षद हिन्दू ने कहा है की ये लोग सरकार विरोध से राष्ट्रविरोध, राष्ट्रविरोध से हिन्दू धर्म के विरोध का पथ यह अराजक तत्व पकड़ चुके हैं जो हिन्दुओं के सबसे पवित्र देवालयों में से एक महाकाल के देवालय के प्रति जो सद्दाम हुसैन की नफरत है उसको अब नहीं छिपा सकते,ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए। तहरीर देने के समय पूर्व महापौर शकुंतला भारती, ब्रजेश कंटक, विशाल देशभक्त, सोनू कुमार, गौरांग तिवारी, विजेता शर्मा, संजीव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी