हेलो डाक्टर : क्या आप डायबिटीज से परेशान हैंं तो आज लीजिए परामर्श Aligarh News

डायबिटीज यानि शुगर की बीमारी घर-घर अपनी पहुंच बना रही है। बड़े-बुजुर्ग ही नहीं बच्चे व युवा भी डायबिटीज के शिकंजे में हैं। चिंता की बात ये है कि सही सलाह व उपचार न मिलने से कुछ मरीजों की डायबिटीज कंट्रोल में नहीं रहती है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:05 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:05 AM (IST)
हेलो डाक्टर :  क्या आप डायबिटीज से परेशान हैंं तो आज लीजिए परामर्श Aligarh News
डायबिटीज स्पेशलिस्ट डा. एसएस अकबर को आमंत्रित किया है।

अलीगढ़, जेएनएन। बदलती जीवनशैली, तनाव व अन्य कारणों से डायबिटीज यानि शुगर की बीमारी घर-घर अपनी पहुंच बना रही है। बड़े-बुजुर्ग ही नहीं बच्चे व युवा भी डायबिटीज के शिकंजे में हैं। चिंता की बात ये है कि सही सलाह व उपचार न मिलने से कुछ मरीजों की डायबिटीज कंट्रोल में नहीं रहती है। कुछ मरीज स्वयं भी गलती करते हैं। इससे उन्हें अन्य परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे मरीज क्या करें? और क्या न करें? इसी पर परामर्श देने के लिए बुधवार को दैनिक जागरण के ‘हेलो डाक्टर’ कार्यक्रम में शहर के सीनियर डायबिटीज स्पेशलिस्ट डा. एसएस अकबर को आमंत्रित किया है। यदि आप भी डायबिटीज से परेशान हैं तो परामर्श जरूर लें। इसके लिए बुधवार को दोपहर 02 से 03 बजे तक 7351124145 नंबर पर फोन किए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी