Hello doctor : कम सुनाई दे या फिर गले में सूजन, लीजिए परामर्श Aligarh news

तमाम लोग कान बहना दर्द होना सुनाई कम देने नजला-जुकाम बने रहने गले में गांठ-सूजन व आवाज का बैठना गले के कैंसर समेत कान नाक व गले की अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं। उचित इलाज व परामर्श के अभाव में मरीज परेशान रहते हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:52 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:19 AM (IST)
Hello doctor :  कम सुनाई दे या फिर गले में सूजन, लीजिए परामर्श Aligarh news
विद्या नगर, रामघाट रोड स्थित ईएनटी केयर क्लीनिक के संचालक व अपोलो हास्पिटल के डा. नितिन अग्रवाल।

अलीगढ़, जेएनएन । तमाम लोग कान बहना, दर्द होना, सुनाई कम देने, नजला-जुकाम बने रहने, गले में गांठ-सूजन व आवाज का बैठना, गले के कैंसर समेत कान, नाक व गले की अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं। उचित इलाज व परामर्श के अभाव में मरीज परेशान रहते हैं।

दैनिक जागरण के हेलो डाक्‍टर कार्यक्रम में पूछेंं सवाल 

इन समस्याओं से बचाव व उपचार के लिए क्या करें? इसी पर परामर्श देने के लिए बुधवार को दैनिक जागरण के ‘हेलो डाक्टर’ कार्यक्रम में विद्या नगर, रामघाट रोड स्थित ईएनटी केयर क्लीनिक के संचालक व अपोलो हास्पिटल के डा. नितिन अग्रवाल को आमंत्रित किया है। आप भी ऐसी किसी बीमारी से परेशान हैं तो परामर्श जरूर लें।  lइसके लिए  बुधवार  दोपहर 3 से 4 बजे तक फोन नंबर 7351124145 पर सवाल पूछ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी