स्वास्थ्य विभाग में नहीं हो सकेंगे पैरामेडिकल स्टाफ के तबादले, यह है वजह Aligarh News

कोरोना कोल में पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत है तमाम जिलों व मंडल स्तर पर इनके ट्रांसफर कर समस्या बढ़ाई जा रही है। शासन ने कोरोना के मद्देनजर सभी तरह के ट्रांसफर पर रोक लगा रखी है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 04:51 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग में नहीं हो सकेंगे पैरामेडिकल स्टाफ के तबादले, यह है वजह Aligarh News
स्वास्थ्य विभाग में नहीं हो सकेंगे पैरामेडिकल स्टाफ के तबादले, यह है वजह Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन: कोरोना कोल में पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत है, वहीं तमाम जिलों व मंडल स्तर पर इनके ट्रांसफर कर समस्या बढ़ाई जा रही है। शासन ने कोरोना के मद्देनजर सभी तरह के ट्रांसफर पर रोक लगा रखी है। महानिदेशक ने सभी मंडलों के अपर निदेशकों को पत्र लिखकर ऐसे ट्रांसफर न करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में बिना शासन के अनुमोदन के किए गए ट्रांसफर भी निरस्त कर दिए हैं। अलीगढ़ में भी कुछ ऐसे ट्रांसफर अपर निदेशक ने किए हैं, जिनमें हाथरस की फिजियोथेरेपिस्ट को हटाने के बावजूद दोबारा अलीगढ़ ट्रांसफर कर दिया है।

ट्रांसफर आदेश पर रोक 

महानिदेशक ने लिखा है कुछ अपर निदेशक विभिन्न जनपदों में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ को उसी जनपद के अधीन सीएमओ से जिला व संयुक्त चिकित्सालयों या मंडल के दूसरे जिलों में ट्रांसफर कर रहे हैैं, जिसका अनुमोदन शासन या महानिदेशालय से नहीं किया जा रहा है, जबकि महामारी के मद्देनजर ट्रांसफर पर आदेश तक रोक है। सेवानिवृत्ति, मृत्यु, प्रोन्नति, चिकित्सा अशक्तता, त्यागपत्र, निलंबन या सेवा से अलग किए जाने पर हुई रिक्त को प्रशासनिक विभाग स्थानातंरण नीति में वर्णित सक्षम स्तर से अनुमोदन लेकर भर सकते हैं। शर्त ये होगी कि उन स्थानों को भरने से उत्पन्न रिक्त पर तैनाती नहीं हो सकेगी। अपरिहार्य स्थिति में मुख्यमंत्री का अनुमोदन अनिवार्य होगा। ऐसे में तमाम स्थानांतरण निरस्त समझे जाएं।

chat bot
आपका साथी