अलीगढ़ में चेकिंग के दौरान बाइक सवार अफजाल को चांटा जडऩे में एचसीपी निलंबित

वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार अफजाल को चांटा मारने के प्रकरण में एसएसपी अजय साहनी ने एक एचसीपी (दारोगा) को निलंबित कर दिया था।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:04 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:12 AM (IST)
अलीगढ़ में चेकिंग के दौरान बाइक सवार अफजाल को चांटा जडऩे में एचसीपी निलंबित
अलीगढ़ में चेकिंग के दौरान बाइक सवार अफजाल को चांटा जडऩे में एचसीपी निलंबित

अलीगढ़ (अलीगढ़)।  वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार अफजाल को चांटा मारने के प्रकरण में एसएसपी अजय साहनी ने एक एचसीपी (दारोगा) को निलंबित कर दिया था। होमगार्ड श्याम सुंदर, अशोक व संदीप को वापस भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को लिखा है। 13 नवंबर को घंटाघर पर चांटे से सदमे में आकर जवां के बरौली निवासी अफजाल की मौत हो गई थी। इस मामले में पूर्व विधायक जमीरउल्लाह गुरुवार को अफजाल के साथ डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह मिले। डीआइजी ने मामले की जांच एटा के डिप्टी एसपी को सौंप कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा।

यह की गई मांग

पूर्व विधायक ने अफजाल के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर पीडि़त की पत्नी को सरकारी नौकरी व आर्थिक मदद के रूप में 25लाख रुपये दिलाने की भी मांग की, जिससे उसके तीनों बच्चों का लालन-पोषण हो सके। पूर्व विधायक ने बताया कि बीमार अफजाल को पुलिसकर्मी ने पीटा तो वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। पुलिसवाले उसे इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं ले गए। काफी देर बाद राहगीर अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वरिष्ठ समाजसेवी मुजाहिद शेरवानी ने लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड की तरह अफजाल के परिजनों को 40 लाख रुपये, फ्लैट व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की की मांग की। इस मौके पर अफजाल के पिता शौकत अली मौजूद रहे।

शोक जताया

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद के काजीपाड़ा कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में अफजाल की मौत पर शोक जताया गया। प्रशासन से परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी