लापता बच्चे को सात घंटे में हाथरस पुलिस ने किया बरामद, ये अपनाई खास रणनीति

उत्‍तर प्रदेश के जनपद हाथरस में थाना हाथरस गेट पुलिस ने लापता हुए मासूम बच्चे को सात घंटे में बरामद कर लिया है। बच्चे उसके स्वजन को सुपुर्द कर दिया है। यह बालक घर से नाराज होकर चला गया था।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:22 PM (IST)
लापता बच्चे को सात घंटे में हाथरस पुलिस ने किया बरामद, ये अपनाई खास रणनीति
थाना हाथरस गेट पुलिस ने लापता हुए मासूम बच्चे को सात घंटे में बरामद कर लिया है।

हाथरस, जागरण संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश के जनपद हाथरस में थाना हाथरस गेट पुलिस ने लापता हुए मासूम बच्चे को सात घंटे में बरामद कर लिया है। बच्चे उसके स्वजन को सुपुर्द कर दिया है। यह बालक घर से नाराज होकर चला गया था।

बच्‍चे को ऐसे किया बरामद

26 नवंबर को थाना हाथरस गेट पर रंगा पाठक की बगीची निवासी रेखा पत्नी स्वर्गीय विष्णु कुशवाहा ने सूचना दी थी कि उनका पुत्र 10 वर्षीय पुत्र शौर्य घर से नाराज होकर कही चला गया है, बहुत ढूंढने पर भी नही मिला है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को शीघ्र बच्चे की तलाश कर सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र की कोबरा मोबाइल को सतर्क किया गया तथा सभी चौकी इंचार्ज को लापता हुए बच्चे की तलाश में लगाया गया। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा तत्काल बच्चे की तलाश के लिए शहर के मोहल्लों, बस स्टैंड, ढाबों, रेलवे स्टेशनों व बाजार में बच्चे का फोटो दिखाकर लोगो से जानकारी का प्रयास किया गया। इंटरनेट मीडिया सैल के माध्यम से विभिन्न वाट्सएप ग्रुप में भी बच्चे की फोटो को प्रसारित कराया गया । इसके अतिरिक्त थाना हाथरस गेट पुलिस व थाना क्षेत्र मे गश्त कर रहे कोबरा मोबाइल व चौकी प्रभारियों द्वारा तत्काल लापता बच्चे को थाना क्षेत्र के इगलास अड्डा, मोहल्ला रमनपुर, कैलाश नगर, श्रीनगर, किला रेलवे स्टेशन, नगर पालिका, दाउजी मंदिर, बागला कालेज ग्राउंड, गोशाला रोड स्थानों पर गहनता से तलाश की गई तथा आसपास के जनपदों को बच्चे की तलाश के लिए बार्डर में लगने वाले थानों मे भी फोन द्वारा अवगत कराया गया।

पुलिस टीम का आभार व्‍यक्‍त किया

प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट एवं चौकी प्रभारी फैक्ट्री एरिया द्वारा मय पुलिस टीम व सोशल मीडिया सैल जनपद हाथरस की त्वरित कार्यवाही से थाना प्रभारी हाथरस गेट द्वारा बच्चे को मात्र सात घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर स्वजन के सुपुर्द किया गया । हाथरस पुलिस के इस सराहनीय कार्य की शहर-वासियों द्वारा प्रसंशा की जा रही है। बच्चे के स्वजन ने पुलिस टीम का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी