अलीगढ़ में फार्म हाउस पर बरात में हर्ष फायरिंग, चार घायल, मालिक गिरफ्तार

टप्पल पुलिस ने इलाके के छज्जूपुर -जलालपुर मार्ग स्थित एसएस फार्म हाउस मे शनिवार रात आयी बरात में हर्ष फायरिंग हो गई। जिसमें चार घराती छर्रे लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आपरेशन प्रहार में फार्म हाउस के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:53 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:53 PM (IST)
अलीगढ़ में फार्म हाउस पर बरात में हर्ष फायरिंग, चार घायल, मालिक गिरफ्तार
पुलिस ने आपरेशन प्रहार में फार्म हाउस के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

अलीगढ़, जेएनएन। टप्पल पुलिस ने इलाके के छज्जूपुर -जलालपुर मार्ग स्थित एसएस फार्म हाउस मे शनिवार रात आयी बरात में हर्ष फायरिंग हो गई। जिसमें चार घराती छर्रे लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आपरेशन प्रहार में फार्म हाउस के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बंदूक को बरामद कर लिया है। 

फार्म हाउस का मालिक गिरफ्तार

इंस्पेक्टर टप्पल प्रवीन कुमार मान ने बताया कि छज्जूपुर -जलालपुर मार्ग स्थित एसएस फार्म हाउस मे शनिवार रात इलाके के ही इतवारपुर निवासी गुड्डू सिंह की बेटी की गोंडा- इगलास से बरात आयी थी। बरात चढ़त के दौरान शामिल बराती चंद्रवीर सिंह निवासी सिकतरी ने फार्म हाउस के मालिक डा. सुरेंद्र सिंह निवासी छज्जूपुर के उकसाने पर दोनाली बंदूक से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें घरात में शामिल शाहरूख, विनीत, पुष्पेंद्र व छोटे छर्रे लगने से मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों का टप्पल सीएचसी पर उपचार कराया गया है। इस बीच हर्ष फायरिंग करने वाला आरोपित चंद्रवीर फरार हो गया। पुलिस ने फायरिंग करने को उकसाने वाले फार्म हाउस मालिक डा. सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। फार्म हाउस से घटना में प्रयुक्त फैक्ट्री मेड दोनाली बंदूक, खोखा, कारतूस बरामद कर लिए हैं। इंस्पेक्टर टप्पल ने बताया कि मामले में कोविड-19 एवं धारा 144 के उल्लंघन, जानलेवा हमला व महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपित चंद्रवीर सिंह को तलाशा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी