हरीश बालियान बने कोल तहसील बार के अध्यक्ष

जागरण संवाददाता अलीगढ़ कोल के तहसील राजस्व बार एसोसिएशन का गुरुवार को वार्षिक चुनाव ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:53 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:53 AM (IST)
हरीश बालियान बने कोल  तहसील बार के अध्यक्ष
हरीश बालियान बने कोल तहसील बार के अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कोल के तहसील राजस्व बार एसोसिएशन का गुरुवार को वार्षिक चुनाव हो गया है। इसमें हरीश बालियान ने अध्यक्ष के पद पर जीत दर्ज की। वहीं, उपाध्यक्ष के पद पर जितेंद्र कुमार व महासचिव पर रामवीर बघेल निर्वाचित हुए।

निर्वाचन अधिकारी ओपी शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सुबह दस बजे से सबसे पहले मतदान की शुरुआत हुई। कुल 218 लोगों को मतदान करना था, लेकिन निश्चित समय तक महज 215 लोगों ने ही वोट डाले। इसके बाद शाम को फिर मतगणना हुई। इसमें शुरुआत से ही पिछले चुनाव में उपविजेता रहे हरीश बालियान ने बढ़त बना ली। उन्होंने कुल 117 वोट लेकर अध्यक्ष के पद पर जीत दर्ज की। इनके प्रतिद्वंद्वी रामगोपाल 81 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं जितेंद्र कुमार सिंह ने 138 वोट लेकर उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। इनके निकटतम प्रत्याशी प्रमोद कुमार को 75 वोट मिले। महासचिव पद पर रामवीर सिंह बघेल ने 127 वोट पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, इनके निकटतम प्रत्याशी अनुज कुमार राघव को 87 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर चंद्रपाल शर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद फुरकान अहमद निर्विरोध निर्वाचित हुए।

chat bot
आपका साथी