सावन में हर-हर, बम-बम की होगी गूंज, आस्था का उमड़ेगा सैलाब Aligarh news

हर-हर बम-बम के साथ रविवार से शहर के शिवालय गूंज उठेंगे। सावन की शुरुआत होने से मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ेगा। सिद्धपीठ खेरेश्वरधाम अचलेश्वरधाम और मंगलेवर महादेव मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं। भोलेनाथ बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:22 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:22 AM (IST)
सावन में हर-हर, बम-बम की होगी गूंज, आस्था का उमड़ेगा सैलाब Aligarh news
हर-हर, बम-बम के साथ आज से शहर के शिवालय गूंज उठेंगे।

अलीगढ़, जेएनएन।  हर-हर, बम-बम के साथ रविवार से शहर के शिवालय गूंज उठेंगे। सावन की शुरुआत होने से मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ेगा। सिद्धपीठ खेरेश्वरधाम, अचलेश्वरधाम और मंगलेवर महादेव मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं। भोलेनाथ बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। शाम को भजन कीर्तन और महाआरती होगी। इसी के साथ पूरा शहर शिवमय हो जाएगा। हालांकि, इस बार भी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए भगवान भोलेनाथ के दर्शन होंगे।

रविवार से सावन की शुरुआत

रविवार से सावन की शुरुआत हो रही है। इस बार रविवार को ही सावन पूर्ण भी हो रहा है। सिद्धपीठ खेरेश्वरधाम मंदिर में एक हफ्ते से तैयारियां चल रही थीं। मंदिर में साफ-सफाई और रंग-राेगन का काम पूर्ण हो गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बैरिकेटिंग की गई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ठा. सत्यपाल सिंह ने बताया कि कोरोना के नियमों का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। हालांकि, मेला नहीं लगाया जाएगा। इसलिए दुकानों आदि का ठेका नहीं उठाया गया है। अचलेश्वरधाम मंदिर में भी भव्य तैयारियां की गई हैं। मंदिर समिति के महामंत्री अनिल बजाज ने सभी श्रद्धालुओं से कोरोना के नियमों के पालन की अपील की है। यहां भी मंदिर में भजन-कीर्तन आदि के कई बड़े कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं। जयगंज स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ता है। मंदिर समिति के प्रवक्ता अंकित वाष्र्णेय ने बताया कि भक्तों को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि वह नियमों का पालन करें। उन्हें मास्क लगाकर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। शहर के सभी शिवालयों में तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। कालोनियों और बस्तियों में छोटे-छोटे शिवालयों में भी पूजन किया जाएगा।

लगातार दूसरी बार है असर

कोरोना के चलते मंदिरों में दर्शन के नियम सख्त कर दिए गए हैं। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की पहले ही बैठक करके प्रशासन ने निर्देश दे दिए हैं कि निमयों का पालन कराया जाए। अधिक भीड़ न की जाए। यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब कोरोना के चलते श्रद्धालुओं को कोरोना के गाइड लाइन का पालन करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी