सूचीबद्ध होंगे आदतन बिजली चोर, जेल भेजने की तैयारी Aligarh news

जनपद में आदतन बिजली चोरों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है जो एक से अधिक बार बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। उनकी क्राइम हिस्ट्री तैयार होगी। दूसरी बार बिजली चोरी में पकड़े जाने पर जेल भेजा जाएगा।

By Parul RawatEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:57 PM (IST)
सूचीबद्ध होंगे आदतन बिजली चोर, जेल भेजने की तैयारी Aligarh news
दोबारा बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर होगी जेल

हाथरस, जेएनएन : जनपद में आदतन बिजली चोरों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है जो एक से अधिक बार बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। उनकी क्राइम हिस्ट्री तैयार होगी। दूसरी बार बिजली चोरी में पकड़े जाने पर जेल भेजा जाएगा। बिजली चोरी निरोधक थाने में इस पर काम शुरू हो गया है।


4500 लोगोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

जनपद में 4500 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। तीन सौ से अधिक तहरीर चोरी की एफआइआर के लिए लंबित चल रही हैं। जनपद में औसतन 65-70 फीसद लाइन लॉस के कारण बिजली विभाग भी परेशान है। शासन ने 15 फीसद लाइनलॉस अक्टूबर तक करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अब दो दिन शेष बचे हैं। लक्ष्य पूरा करना मुश्किल है। बिजली चोरी निरोधक थाने से पहले क्षेत्रवार पुलिस थाने में बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कराए जाते थे। अब जनपद में ओढ़पुरा बिजलीघर में बिजली चोरी निरोधक थाना चल रहा है। इस थाने में पूरे जनपद के बिजली चोरी के मुकदमे आते हैं।


अलग से बनाया जाएगा रिकॉर्ड

जो लोग एक से अधिक बार बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए हैं, उनका रजिस्टर अलग से तैयार कर कंप्यूटराइज्ड रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। जो लोग एक बार बिजली चोरी में पकड़े जा चुके हैं, वे दोबारा बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं उन्हें जेल भेजा जाएगा।

इनका कहना है

बिजली चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वे दोबारा बिजली चोरी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

-अवधेश जादौन, इंसपेक्टर, बिजली चोरी निरोधक थाना 

मुरसान में कनेक्शन काटने को लेकर हुई नोकझोंक

मुरसान : कस्बे के मोहल्ला किला मढ़ैया पर गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कनेक्शन काटने को लेकर महिलाओं की विद्युत टीम से नोकझोंक भी हो गई। मोहल्ला किला मढ़ैया में आठ से दस हजार रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काटने गए थे। टीम के पहुंचने पर बकायेदारों ने केबल उतारना शुरू कर दिया और कुछ केबल काटते नजर आए। टीम ने कुछ लोगों के कनेक्शन काट दिए थे। 

chat bot
आपका साथी