अलीगढ़ के जट्टारी में 40 साल बाद शुरू हो सका सरकारी अस्पताल

कस्बा में गोयल परिवार ने कराई थी अस्पताल की स्थापना सरकारी सुपुर्दगी में आते ही हो गया था बदहाल।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 07:58 PM (IST)
अलीगढ़ के जट्टारी में 40 साल बाद शुरू हो सका सरकारी अस्पताल
अलीगढ़ के जट्टारी में 40 साल बाद शुरू हो सका सरकारी अस्पताल

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कस्बा जट्टारी में करीब 40 साल से बंद राजकीय चिकित्सालय का संचालन फिर से शुरू हुआ है। सांसद की पहल के बाद यहां बीडीएस डाक्टर, दो स्टाफ नर्स व एक एएनएम की नियुक्त कर दी गई है। इससे ओपीडी व टीकाकरण चालू हो गया है। एक डिलीवरी भी हो गई है। अन्य व्यवस्थाएं भी जल्द बढ़ाई जाएंगी।

करीब 40 साल पूर्व कस्बे के प्रतिष्ठित गोयल परिवार ने गरीबों की सेवार्थ मुफ्त अस्पताल की स्थापना कराई। पहले यहां डिस्पेंसरी शुरू हुई। कुछ समय तक अस्पताल का संचालन गोयल परिवार के जरिये ही होता रहा। बाद में इसे सरकार के सुपुर्द किया गया तो राजकीय चिकित्सालय का दर्जा हासिल हो गया। अफसोस, स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्पताल की कभी सुध नहीं ली। नतीजतन, धीरे-धीरे यह अस्पताल बंद-सा हो गया। कई बार गोयल परिवार ने इसे शुरू कराने की कोशिश की, मगर कामयाबी नहीं मिल पाई। पिछले दिनों सांसद के पास यह मामला पहुंचा। सीएमओ डा. बीपीएस कल्याणी के प्रयास से तीन दिन पूर्व अस्पताल के ताले खुले। सुविधाएं बढ़ाईं : पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल का दौरा करने पहुंची। न तो अस्पताल में बिजली का कनेक्शन था और न पानी व अन्य व्यवस्थाएं। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल को शुरू करने के लिए बिजली की व्यवस्था करा दी गई है। समर लगा हुआ है, इससे पानी की समस्या नहीं रहेगी। रंगाई-पुताई करा दी गई है। टप्पल सीएचसी के चिकित्साधिकारी को भी यहां अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। समुचित दवाएं उपलब्ध कराई हैं। लेबर रूम भी शुरू कर दिया है। शनिवार को स्टाफ ने पहली सुरक्षित डिलीवरी कराई है।

chat bot
आपका साथी