अलीगढ़ में शराब माफिया की जमीन पर लगाए सरकारी बोर्ड

बोर्ड लगाने पर ढोल नगाड़ों के साथ लाउडस्पीकर से पूरे गांव में डोडी पिटवा करके संपत्ति जब्ती करण का आदेश लोगों को बताया गया। इन सभी संपत्तियों पर जिला अधिकारी व सरकार का हक है। फसल के लिए जुदाई बुवाई भी नहीं करेगा ।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:49 PM (IST)
अलीगढ़ में शराब माफिया की जमीन पर लगाए सरकारी बोर्ड
कोई किसी प्रकार की फसल के लिए जुदाई बुवाई भी नहीं करेगा ।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ में शराब माफिया अनिल चौधरी की जमीन को कब्‍जे में लेकर सरकारी बोर्ड लगाा दिए।  गौंडा शराब माफिया अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख की संपत्ति जब्त जमीनों पर लगाए गए बोर्ड उप जिलाधिकारी कुलदेव सिंह सीओ इगलास अशोक कुमार सीओ खैर स्पेक्टर अनिल कुमार नायब तहसीलदार इगलास प्रवेश कुमार आदि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गांव धाराकीगढी व अन्य जगहों पर जिला अधिकारी के आदेश के बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड लगाने पर ढोल नगाड़ों के साथ लाउडस्पीकर से पूरे गांव में डोडी पिटवा करके संपत्ति जब्ती करण का आदेश लोगों को बताया गया। इन सभी संपत्तियों पर जिला अधिकारी व सरकार का हक है इस पर और कोई किसी प्रकार की फसल के लिए जुदाई बुवाई भी नहीं करेगा ।

chat bot
आपका साथी