general knowledge competition : कठिन परिश्रम से समृद्धि प्राप्त करने से आएंगे अच्छे दिन Aligarh news

लॉर्ड बुद्धा एजूकेशनल सोयाइटी के तत्वाधान में इगलास क्षेत्र गांव पहाड़ीपुर के केलामाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के शैक्षिक एवं बौद्धिक उत्थान के लिए डा. बीआर अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:52 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:21 AM (IST)
general knowledge competition : कठिन परिश्रम से समृद्धि प्राप्त करने से आएंगे अच्छे दिन Aligarh news
इगलास क्षेत्र गांव पहाड़ीपुर के केलामाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राएं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। लॉर्ड बुद्धा एजूकेशनल सोयाइटी के तत्वाधान में इगलास क्षेत्र गांव पहाड़ीपुर के केलामाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के शैक्षिक एवं बौद्धिक उत्थान के लिए डा. बीआर आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें हाथरस, अलीगढ़, मथुरा के 266 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्‍कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र बच्चों के शैक्षिक उत्थान के लिए आयोजित की गई थी।

सामान्‍य ज्ञान प्रतियोगिता में अमित को मिला प्रथम स्‍थान

प्रतियोगिता में अमित कुमार ने प्रथम, सतेंद्र कुमार ने द्वितीय, प्रिया सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजय प्रतिभागियों के साथ ही शुभम कुमार, अनिल कुमार, विवेक कुमार को सांत्वना पुरष्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक जतन चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल के लोगों को शिक्षित होकर व संगठित होकर मजबूत बनना होगा। कठिन परिश्रम से समृद्धि प्राप्त करनी होगी तभी ग्रामीण भारत के अच्छे दिन आएंगे। संस्था के पर्यवेक्षक वीरपाल सिंह व कांति प्रसाद ने संस्था का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समय-समय पर इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन कराती है। बलवीर सिंह, वीरेश चौधरी, राहुल कुमार, तेजवीर सिंह, कालीचरन शर्मा पवन चौधरी, वचन, बृजेश कुमार निरीक्षक की भूमिका में रहे। आलोक कर्दम, शैलेंद्रपाल, आदित्य कुमार निर्णाय मंडल रहे।

प्रधानाचार्य ने आयोजकों का जताया आभार

प्रधानाचार्य कुलदीप कौशिक ने सभी आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की परीक्षाओं में प्रतिभाग करने से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है । इस मौके पर गुड्डू गौतम, कुलदीप अंबेडकर, विपिन कुमार, अरुण वाष्र्णेय, भानूप्रताप सिंह, गोल्डी चौधरी, चंचल रावत, विशाल गौतम, विवेक कुमार, महाराज सिंह, राजेश शर्मा, मुकेश, पंकज, लकी, ईश्वरीप्रसाद, राजवीर सिंह, सौदान सिंह, मुन्नलाल, विक्रम, सचिन, राजन सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी