Corona war : हो जाइए तैयार, आज से 18 पार वालों काे लगेगा टीका Aligarh news

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। आज से 18 से 45 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा। इसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। 24 घंटे में सारे स्लाट बुक हो गए हैं। अगला स्लाट 16 मई के बाद ही खुल पाएगा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:35 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:44 AM (IST)
Corona war : हो जाइए तैयार, आज से 18 पार वालों काे लगेगा टीका Aligarh news
आज से 18 से 45 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा।

अलीगढ़, जेएनएन ।  आखिरकार, इंतजार खत्म हुआ। आज से 18 से 45 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा। इसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। 24 घंटे में सारे स्लाट बुक हो गए हैं। अगला स्लाट 16 मई के बाद ही खुल पाएगा। पहले दिन दीनदयाल अस्पताल, मलखान सिंह जिला अस्पताल समेत 26 केंद्रों पर 3300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

कोरोना से लड़ने को टीका ही हथियार

कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के बीच टीकाकरण ही अब हथियार है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर व तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक व 45 पार वालों को टीके लगाए जा रहे हेैं। सोमवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं व अन्य लोगों की टीकाकरण शुरू हो रहा है। शनिवार की रात तक 18 पार वालों के टीकाकरण को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। देररात 20 हजार व्यक्तियों के लिए कोविशील्ड टीके व 10 हजार 45 पार वाले व्यक्तियों के लिए टीके जनपद पहुंचे तो आनन-फानन स्लाट खोल दिया गया। ऐसे में सुबह होते ही को-विन पोर्टल, आरोग्य सेतु व उमंग एप पर पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराने लोगों ने स्लाट बुक कराने शुरू कर दिए। इसमें टीकाकरण केंद्र व तिथि की जानकारी प्राप्त हो गई। आधा घंटे में ही सभी स्लाट बुक होने की जानकारी मिली है। ऐसे में काफी लोगों को मायूसी हाथ लगी। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद अग्रवाल ने बताया कि 18 पार वालों के लिए विशेष बूथ बनाए गए हैं। केवल कुछ ही केंद्रों पर 18 पार व 45 पार वालों का टीका होगा। अन्य बूथों पर केवल युवाओं को टीके लगेंगे। इन बूथों को सरकार ने जीसीवीसी यानि गवर्नमेंट कोविड वैक्सीन सेंटर नाम दिया है। 

यहां होगा टीकारण

शहर में मेडिकल कालेज, मलखान सिंह जिला अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, अर्बन पीएचसी बेगमबाग, घंटर चौक, भुजपुरा, शाहजमाल, इंदिरा नगर (सभी स्थानों पर 200-200 टीके लगाने का लक्ष्य) में टीके लगाए जाएंगे। देहात में सीएचसी अकराबाद, बिजौली, चंडौस, छर्रा, गोंडा, गभाना, हरदुआगंज, इगलास, बेसवां, जवां, लोधा, खैर, टप्पल में टीके लगेंगे। वहीं, पीएचसी विजयगढ़, अतरौली, गंगीरी, जलाली व मडराक में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। 

युवाओं को केवल कोविशील्ड 

अफसरों के अनुसार 18 पार वालों को केवल आनलाइन पंजीकरण के आधार पर ही टीके लगाए जाएंगे। इसलिए केंद्रों पर केवल वही आएं, जिन्होंने पूर्व में पंजीकरण व स्लाट बुक करा लिया है। पंजीकरण व स्लाट बुकिंग कराने वाले युवाओं को कोविशील्ड टीका ही लगेगा। को-वैक्सीन केवल 45 पार वाले व्यक्तियों, खासतौर से दूसरी डोज के लिए उपलब्ध रहेगी।

chat bot
आपका साथी