पुलिस के हत्‍थे चढ़ा गैंगस्‍टर भूरा उर्फ चांद बाबू, दर्जनों मामलों में है आरोपित Aligarh news

अलीगढ़ जेएनएन। हरदुआगंज क्षेत्र में गिरोह बनाकर गोकशी व अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगेस्टर भूरा उर्फ चांद बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस द्वारा दो माह पूर्व गैंगेस्टर लगाने के बाद से ही भूरा फरार था।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 03:23 PM (IST)
पुलिस के हत्‍थे चढ़ा गैंगस्‍टर भूरा उर्फ चांद बाबू, दर्जनों मामलों में है आरोपित Aligarh news
पुलिस ने गैंगेस्टर भूरा उर्फ चांद बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अलीगढ़, जेएनएन। हरदुआगंज क्षेत्र में गिरोह बनाकर गोकशी व अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगेस्टर भूरा उर्फ चांद बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस द्वारा दो माह पूर्व गैंगेस्टर लगाने के बाद से ही भूरा फरार था। एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि गांव बुढ़ासी निवासी फिरोज उर्फ आतंकी, आसिफ, मुकीम आदि शातिर अपराधी है, इस गैंग का लीडर भूरा उर्फ चांद बाबू है, जिसपर गोवध अधिनियम, लूट, राहजनी के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं, इनकी आपराधिक गतिविधियों के चलते 18 जून को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी, तभी से भूरा भूमिगत था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी, मंगलवार को उसे माछुआ नहर पुल से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पत्नी की हत्या में आरोपित पति को भेजा जेल

हरदुआगंज कस्बा के मोहल्ला सिद्ध स्थित ससुराल में 29 जुलाई हो हुई शायरा हत्याकांड में पुलिस ने नामजद पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हरदुआगंज में मंडी के निकट नई बस्ती में किराये पर रहने वाले निजामुद्दीन खां की पत्नी शायरा की 29 जुलाई को घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जिसमें शायरा की गला दबाकर हत्या कर देने की पुष्टि होने पर शायरा भाई एटा के जलेसर निवासी भाई आरिफ पुत्र साकिर पति निजामुददीन, सास मुमताज, देवर जफरुददीन, आसिफ फईम व ननद निशा के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि नामजद पति निजामुद्दीन को बैरामगढ़ी बंबा से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

chat bot
आपका साथी