चार के खिलाफ की गैंगस्टर की कार्रवाई

इगलास कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहों के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देकर धन अर्जित करने वाले चार लोगों पर गैंगस्टर में कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:34 AM (IST)
चार के खिलाफ की गैंगस्टर की कार्रवाई
चार के खिलाफ की गैंगस्टर की कार्रवाई

अलीगढ़ : इगलास कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहों के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देकर धन अर्जित करने वाले जनपद हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के गांव बसगोई के चार बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि मदन उर्फ मौनिया पुत्र रनवीर सिंह, कृष्णा उर्फ बाबू पुत्र लज्जन सिंह, दीपेश उर्फ गोला पुत्र सौदान सिंह व सतेंद्र पुत्र बनी सिंह निवासीगण बसगोई थाना सासनी (हाथरस) का सुसंगठित गिरोह है। इनका मुखिया मदन है। यह लोग अवैध हथियारों के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देकर अवैध रूप से धन अर्जित करते हैं। इनके भय व आतंक के डर से समाज का कोई व्यक्ति इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व गवाही देने को तैयार नहीं होता है। इनके द्वारा पुलिस टीम के ऊपर भी हमला किया गया था। इनके विरुद्ध कई मुकदमे थाने पर दर्ज हैं। कोतवाल ने बताया कि डीएम से अनुमोदन प्राप्त कर आरोपितों के खिलाफ गिरोहबंदी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी