अलीगढ़ में चोरों के गैंग का पर्दाफाश, छह जेल भेजे

अलीगढ़ जासं कस्बा के बाजार में ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गै

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:58 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:58 AM (IST)
अलीगढ़ में चोरों के गैंग का पर्दाफाश, छह जेल भेजे
अलीगढ़ में चोरों के गैंग का पर्दाफाश, छह जेल भेजे

अलीगढ़, जासं: कस्बा के बाजार में ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। खैर थाने की पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए छह चोरों को शुक्रवार की रात में दबोच लिया है।

बता दें कस्बा के बाजार में लाकडाउन में छत काटकर आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। यह चोरों का गैंग सुभाष चौक पर सोनू पंसारी की दुकान में पहले भी दीवार में कूमल लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। शुक्रवार को भी दोबारा से सोनू पंसारी की दुकान में चोरी करने के लिए एक चोर सुभाष चौक पर फील्डिग कर रहा था। थाना पुलिस की गाड़ी रात्रि गश्त पर थी। पुलिस को देखकर चोर भागने लगा। पुलिस ने घेर कर दबोच लिया। पूछताछ पर उसने चोरी करना कबूल लिया। उसके बताने पर पीपल मंडी से टैंपों में बैठे पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा, कारतूस, नकब जैक, चाभी, प्लास, चोरी करने के अन्य उपकरणों को बरामद कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम राजू पुत्र मोमराज, सैज पुत्र जब्बार, नितेश पुत्र उदयवीर व विकास पुत्र लाल सिंह, समीर पुत्र समशेर सिंह निवासीगण रावत टीला, नई बस्ती कस्बा जट्टारी थाना टप्पल, रामवीर पुत्र नत्थू सिंह निवासी भरतपुर थाना इगलास बताया हैं। टैंपों को सीज कर शनिवार को पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसआइ अंकित कुमार, महेश कुमार और वीरेन्द्र सिंह विपिन, योगेश, सलीम हुसैन रहे।

chat bot
आपका साथी