ढोल नगाड़ों के बीच गणेश जी का हुआ विसर्जन

गांव मुरवार में धूमधाम गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकली। आचार्य नीटू पंडित ने पूजा कराई। इसके बाद गांव में गणेश जी प्रभात फेरी निकाली गई। भक्त एक दूसरे पर खूब गुलाल उड़ाकर गणपति बप्पा मोरिया के जय कारे के साथ गंग नहर कैमथल में गणेशजी का विसर्जन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:45 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 01:45 AM (IST)
ढोल नगाड़ों के बीच गणेश  जी का हुआ विसर्जन
ढोल नगाड़ों के बीच गणेश जी का हुआ विसर्जन

अलीगढ़ : गांव मुरवार में धूमधाम गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकली। आचार्य नीटू पंडित ने पूजा कराई। इसके बाद गांव में गणेश जी प्रभात फेरी निकाली गई। भक्त एक दूसरे पर खूब गुलाल उड़ाकर गणपति बप्पा मोरिया के जय कारे के साथ गंग नहर कैमथल में गणेशजी का विसर्जन किया। इस मौके पर श्याम बाबा, कैलाश कुमार, बोबी कुमार, सौरभ कुमार, सुरेश कुमार, सुधीर कुमार, पुनीत कुमार, ओउम प्रकाश, अंकित कुमार, विवेक कुमार आदि थे।

गौंडा कस्बा में मेन बाजार कामाख्या माता रानी के मंदिर से डीजे एवं बैंड बाजों की धुन पर प्रभात फेरी निकाली गई। गणेश विसर्जन नयावास नहर में किया गया। महिलाओं के द्वारा जमकर के नृत्य किया गया। इस मौके पर संतोष कुमार वाष्र्णेय धर्मा भैया घसू वाष्र्णेय, भज्जी वाष्र्णेय, देवेंद्र गुप्ता, रवेंद्र गुप्ता, गेंदा सिंह प्रधान, सुरेश चन्द्र गुप्ता आदि थे।

मडराक : गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना, नारे के साथ रविवार को ढोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा मोरया की मूर्ति को पूरे कस्बे में घुमाया गया, जिसमें महिलाएं व बच्चों ने जमकर नृत्य किया। पूरा कस्बा गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद गणपति बप्पा मोरया की मूर्ति को गंगा स्नान में विसर्जन करने को बड़ी संख्या में लोग गए। गांव मनोहरपुर कायस्थ में गणपति की मूर्ति को पूरे गांव में ढोल नगाड़ों के साथ घुमाया गया जिसमें महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इसके बाद गंगा घाट ले गए। इस मौके पर सतेंद्रपाल सिंह, वेदराम सिंह, रामकिशन, कैलाश चंद्र केंद्रपाल सिंह, रणवीर सिंह बबलू सिंह मौहर सिंह, प्रेमपाल सिंह, नोमेश, गजेंद्र सिह, पुष्पेंद्र सिह, सोनू, नरेश हरिओम आदि उपस्थित रहे।

गणेश जी की शोभायात्रा के

बाद रामघाट में किया विसर्जन

संसू, अकराबाद : रविवार को कस्बा कौड़ियागंज में समाजसेवियों द्वारा श्री गणेश महाराज की शोभायात्रा निकाली निकाली गई। बाद में गणेश जी की प्रतिमा को रामघाट गंगा घाट पर ले जाकर विसर्जित किया। इस मौके पर भाजपा युवा नेता विनय वाष्र्णेय बिट्टू, अनमोल तिवारी, हिमांशु वाष्र्णेय, सौरभ वाष्र्णेय, राहुल वर्मा, लखन वाष्र्णेय, पुष्कर वाष्र्णेय, करुण तिवारी, अन्नू शर्मा, आशु वाष्र्णेय, निशांत वाष्र्णेय, गणेश वाष्र्णेय, नितेश शर्मा, योगेंद्र लोधी, हरीश वाष्र्णेय, विष्णु माहौर, सत्यपाल लोधी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी