ग्रामीण क्षेत्रों में बिछ रही जुए की फड़़, वीडियो वायरल होने पर नहीं जागी पुलिस Aligarh news

वायरल वीडियो में कस्बा के बुढ़ासी रोड स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर के पीछे का बताया गया जिसमें दर्जनों लोग गोटी से जुआ खेलते हुए हजारों के दांव लगाते दिख रहे है बीते कई माह से दोपहर में लग रहे जुए के इस फड़ पर शाम तक जमघट लग जाता है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 05:12 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में बिछ रही जुए की फड़़, वीडियो वायरल होने पर नहीं जागी पुलिस Aligarh news
हरदुआगंज कस्बा के मोहल्ला गुडिय़ाई के पास लग रहे जुए के फड़ पर हजारों के दांव लगाए जा रहे हैं।

अलीगढ़, जेएनएन । हरदुआगंज कस्बा के मोहल्ला गुडिय़ाई के पास लग रहे जुए के फड़ पर हजारों के दांव लगाए जा रहे हैं, थाने शिकायत करने पर भी कार्रवाई न होने पर लोगों ने जुए की वीडियो वायरल कर गुस्सा जाहिर किया।

वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में कस्बा के बुढ़ासी रोड स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर के पीछे का बताया गया जिसमें दर्जनों लोग गोटी से जुआ खेलते हुए हजारों के दांव लगाते दिख रहे है, यहां आसपास के वासिंदों के मुताबिक बीते कई माह से दोपहर में लग रहे जुए के इस फड़ पर शाम होते-होते बड़ी संख्या में लोग जुट जाते हैं, जिनमें बाहर के लोगों का भी आवागमन रहता है, देर रात तक जुआ चलता है, जुआ कराने वाले समुदाय विशेष के चार युवक बताए गए, लोगों का कहना है कि शिकायत पुलिस से करने पर कार्रवाई से पहले जुआ माफिया तक खबर पहुंच जाती है, जो मारपीट तक कर चुके हैं। मामले की शिकायत पुलिस कप्तान से कर जुआ बंद कराने की मांग की गई है। 

chat bot
आपका साथी