छात्राओं को नई बेडिग देने के लिए राशि जारी

जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में स्कूल खुलने पर छात्राओं को नई बेडिग मुहैया होने की राह खुल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:47 PM (IST)
छात्राओं को नई बेडिग देने के लिए राशि जारी
छात्राओं को नई बेडिग देने के लिए राशि जारी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में स्कूल खुलने पर छात्राओं को नई बेडिग मुहैया होने की राह खुल गई है। शासन से इस संबंध में राशि जारी कर दी गई है। इन विद्यालयों में छात्राएं रहकर पढ़ती हैं। कोरोना काल में विद्यालय बंद रहने से पुरानी बेडिग गंदी व खराब होने और किसी भी प्रकार के संक्रमण से छात्राओं को बचाने के लिए ये व्यवस्था की गई है। 100 छात्राओं पर 750 रुपये प्रति छात्रा के हिसाब से राशि लगाई जाएगी। गार्ड रूम के लिए 2.79 लाख व सेफ्टी टैंक के लिए 1.89 लाख रुपये की राशि निर्माण भी जारी की गई है। विद्यालय खुलने पर छात्राओं को कस्तूरबा विद्यालयों में सुरक्षा गार्ड व सेफ्टी टैंक की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए भी रुपये जारी हुए हैं।

जिले में 12 ब्लॉक व एक नगर क्षेत्र समेत 13 कस्तूरबा विद्यालय हैं। हर विद्यालय में 100 छात्राओं को पढ़ाने की व्यवस्था रहती है। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि, कोरोना काल में पिछले सात महीनों से स्कूल बंद हैं। ऐसे में बेडिग भी प्रभावित हुई होंगी। स्कूल खुलने पर छात्राओं को स्वच्छ माहौल मिले इसके लिए शासनस्तर से ये व्यवस्था की जा रही है। स्वच्छता के साथ सुरक्षा भी जरूरी है इसलिए गार्ड रूम के निर्माण भी कराए जाएंगे। पानी को बचाने व वॉटर हार्वेस्टिग को बढ़ावा देने के लिए सेफ्टी टैंक लगवाए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारियों व कस्तूरबा विद्यालयों की वार्डन को निर्देशित किया जा रहा है कि स्कूल खुलने से पहले वहां साफ-सफाई व कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी जरूरी सुरक्षा उपाय कर लिए जाएं। साथ ही शौचालयों को भी साफ व दुरुस्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी