जनता से किए वादों को कराया पूरा

चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किए उन्हें हमेशा पूरा कराया है। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का उनका हमेशा प्रयास रहा है। उक्त बातें बुधवार को बरौली विधायक दलवीर सिंह ने गभाना नगर पंचायत कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:31 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:31 AM (IST)
जनता से किए वादों को कराया पूरा
जनता से किए वादों को कराया पूरा

अलीगढ़ : चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किए, उन्हें हमेशा पूरा कराया है। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का उनका हमेशा प्रयास रहा है। उक्त बातें बुधवार को बरौली विधायक दलवीर सिंह ने गभाना नगर पंचायत कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में कहीं। कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीणों की गभाना, बरौली, जवां, चंडौस को नगर पंचायत दर्जा दिलाने की मांग थी, जिसे पूरा कराया है। बरौली विधानसभा में तीन-तीन नगर पंचायत बनने से विकास कार्यों को और पंख लगेंगे। ग्रामीणों को अब शहरी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहाकि सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि पहले की सरकारों में परिवार तक ही विकास योजनाएं सीमित थीं। अब सभी योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंच रही है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण देखा। जैसे ही मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नगर पंचायत के कार्यालय का शिलान्यास किया, वैसे ही समूचा पांडाल तालियों से गुंज उठा। इस मौके पर एसडीएम प्रवीण यादव, ईओ अनामिका सिंह, चंडौस ब्लॉक प्रमुख पति रेशमपाल सिंह, सुशील गुप्ता, अनिल सारस्वत, यशपाल सिंह संजू, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, हरेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख यशपाल माहौर, विपिन कुमार सिंह, दलवीर सिंह, राकेश शर्मा प्रधान, देवकीनंदन पांडे, नाहर सिंह, अनिल प्रधान, बंटी सिंह, हरि सिंह, डा. अनंगपाल सिंह, अशोक आजाद प्रधान आदि मौजूद रहे।

पिसावा में 68 लाख से बनेगा नगर पंचायत कार्यालय

संसू, पिसावा : कस्बा में 68 लाख की लागत से बनने वाले नगर पंचायत कार्यालय का बुधवार को मुख्यमंत्री ने लखनऊ से वर्चुअल शिलान्यास किया। समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। ईओ रजनीश कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत भवन के निर्माण पर कुल 68 लाख रुपये की लागत आएगी। पहली किस्त में 34 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। समारोह में चेतराम शर्मा, तरुण कुमार गुप्ता, राजबाबू शर्मा, गंगाशरण गुप्ता, सुभाष चंद उर्फ बोसी, राम गुप्ता, निरंजनलाल गुप्ता, लेखाकार रिषभ राठौर, बच्चू सिंह, मोहित कुमार, भूपेंद्र सिंह, आशीष शर्मा, राहुल कुमार, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी