गरीब दिव्यांग का अलीगढ़ के मैक्सफोर्ट हास्पिटल में मुफ्त आपरेशन

पैसे के अभाव में शहर के कई अस्पतालों से लौटाए गए गंभीरपुरा-महेंद्र नगर के सोनू गोस्वामी ने हार मान ली थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:12 PM (IST)
गरीब दिव्यांग का अलीगढ़ के मैक्सफोर्ट हास्पिटल में मुफ्त आपरेशन
गरीब दिव्यांग का अलीगढ़ के मैक्सफोर्ट हास्पिटल में मुफ्त आपरेशन

जासं, अलीगढ़ : पोलियो ग्रस्त टांग में जख्म व संक्रमण से परेशान मरीज के लिए रामघाट रोड स्थित मैक्सफोर्ट हास्पिटल वरदान साबित हुआ। पैसे के अभाव में शहर के कई अस्पतालों से लौटाए गए गंभीरपुरा-महेंद्र नगर के सोनू गोस्वामी ने हार मान ली। लेकिन, मैक्सफोर्ट प्रबंधन ने उसका मुफ्त आपरेशन किया। हास्पिटल के एमडी व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. चितरंजन सिंह ने बताया कि सभी अस्पतालों से लौटाए जाने के बाद यह मरीज बिना इलाज के ही घर जा रहा था। जख्म व संक्रमण से गैंग्रीन होने की आशंका थी, पैर काटने की स्थिति आ चुकी थी। मदद की आस में मरीज ने मैक्सफोर्ट में संपर्क किया। उसके पैर का तुरंत आपरेशन करने की जरूरत थी, लेकिन उसके समक्ष आर्थिक समस्या थी। डा. चितरंजन ने बताया कि मरीज के गरीब होने के कारण उसे कहीं इलाज नहीं मिला। ऐसे में उसके मुफ्त आपरेशन करने का निर्णय लिया गया। डाक्टर व स्टाफ ने मिलकर सफलतापूर्वक आपरेशन किया। तीन वर्ष से पड़ी राड निकाली और पैर को कटने से बचाया। उससे कोई फीस नहीं ली गई। अस्पताल में अन्य कोई खर्चा नहीं होने दिया। अब मरीज काफी ठीक और डिस्चार्ज होकर घर जाने की स्थिति में है। यदि वह समय रहते हमारे पास नहीं पहुंचता तो पैर को काटना पड़ता।

सोनू गोस्वामी ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल के साथ कई प्राइवेट अस्पतालों में गया, मगर पैसे के अभाव में कहीं इलाज या दवा नहीं मिली। मैक्सफोर्ट के डाक्टरों ने उसके पैर को कटने से बचाया। वह जिदगीभर एहसानमंद रहेगा। स्वजन ने भी डा. चितरंजन का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी