सड़क हादसों में गई चार लोगों की जान

जिले के थाना गोधा पालीमुकीमपुर व मडराक क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 11:18 PM (IST)
सड़क हादसों में गई चार लोगों की जान
सड़क हादसों में गई चार लोगों की जान

जासं, अलीगढ़: जिले के थाना गोधा, पालीमुकीमपुर व मडराक क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। हरदुआगंज के गांव सफेदपुरा निवासी 22 वर्षीय मुकेश कुमार शनिवार सुबह पत्नी सुनीता को दौरऊ, डिबाई (बुलंदशहर) स्थित ससुराल छोड़कर गांव आ रहे थे। जैसे ही बाइक छतारी-गोधा के बीच पहुंची तभी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां देर रात मुकेश ने दम तोड़ दिया। मुकेश कुमार की सात माह पूर्व ही शादी हुई थी।

उधर पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव लोचन नगला हरदोई निवासी 40 वर्षीय महेश चंद्र शनिवार को अपने दोस्त विपिन कुमार व श्यौराज सिंह के साथ बाइक से इंश्योरेंस की राशि जमा करके गांव लौट रहे थे। रास्ते में तीनों लघुशंका करने लगे। तभी पीछे से आ रही स्कार्पियो कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों दोस्त घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को जेएन मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां से महेश को दिल्ली रेफर कर दिया। रास्ते में महेश की मौत हो गई। महेश पांच भाइयों में चौथे नंबर के थे।

उधर, मडराक थाना क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव अहमदपुर निवासी 40 वर्षीय थान सिंह शनिवार की रात घर से पैदल ही सामान लेने जा रहे थे। तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उन्हें सासनीगेट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

घायल दूसरे युवक ने भी दम तोड़ा

गांव वाजिदपुर गढि़या (हाथरस) निवासी 25 वर्षीय राजेश कुमार शुक्रवार को अतरौली के गांव मोहसिनाबाद निवासी बुआ किरन देवी को बहन की शादी का कार्ड देकर 27 वर्षीय दोस्त प्रदीप कुमार के साथ घर लौट रहे थे। गांव चौमुहां के पास पहुंची तभी अतरौली की ओर आ रहे किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार सुबह राजेश ने क्वार्सी स्थित निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी