अलीगढ़ में चार ब्लाक प्रमुख, 16 जिला पंचायत सदस्य व 294 प्रधान पद महिलाओं के लिए आरक्षित

पंचायती राज विभाग ने जारी किया प्रस्तावित आरक्षण अब मांगे जाएंगे दावे व आपत्तियां आठ मार्च को अंतिम आरक्षण का होगा प्रकाशन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 02:16 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 02:16 AM (IST)
अलीगढ़ में चार ब्लाक प्रमुख, 16 जिला पंचायत सदस्य व 294 प्रधान पद महिलाओं के लिए आरक्षित
अलीगढ़ में चार ब्लाक प्रमुख, 16 जिला पंचायत सदस्य व 294 प्रधान पद महिलाओं के लिए आरक्षित

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल मुकाबला कहे जाने वाले पंचायत चुनाव के लिए बिगुल फुंक गया है। मंगलवार को पंचायती राज विभाग ने प्रस्तावित आरक्षण जारी कर दिया। इस बार चुनावों में महिलाओं का बोलबाला रहेगा। जिले में कुल 12 में से चार ब्लाक प्रमुख पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 867 प्रधानों में से 294 पद महिलाओं के लिए हैं। जिला पंचायत सदस्य के 47 पदों में से 16 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1156 पदों में से 383 महिलाओं के लिए हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 10973 पदों में से 3637 महिलाओं के नाम आरक्षित हैं। इस आरक्षण पर दावे व आपत्तियां मांगे जाएंगे। आठ मार्च को अंतिम प्रकाशन होगा।

प्रधानी की स्थिति : जिले में 867 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं। प्रस्तावित आरक्षण के मुताबिक इस बार कुल 69 पद एससी महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं। 122 एससी के लिए हैं। 84 पद पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए व 152 पद पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए हैं। 141 सीटें महिलाओं के लिए तय हैं। इनमें किसी भी वर्ग की महिला दावेदारी कर सकती है। 299 पद अनारक्षित हैं। इनमें भी किसी भी वर्ग का कोई महिला-पुरुष चुनाव लड़ सकेगा।

जिला पंचायत सदस्यों की स्थिति : जिला पंचायत सदस्य के कुल 47 पदों में से 16 महिलाओं के लिए हैं। इनमें आठ वार्ड महिला, चार वार्ड एससी महिला व चार पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 16 वार्ड अनारक्षित हुए हैं। सात एससी व आठ पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

ब्लाक प्रमुख की स्थिति : जिले में 12 ब्लाक प्रमुख पद हैं। प्रस्तावित आरक्षण के मुताबिक लोधा, जवां, चंडौस, टप्पल व गौंड़ा को अनारक्षित रखा गया है। इन पदों पर कोई भी चुनाव लड़ सकेगा। अकराबाद व खैर ब्लाक महिलाओं के लिए आरक्षित है। अतरौली एससी महिला के लिए है। गंगीरी में पिछड़ा वर्ग की महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेगी। धनीपुर एससी के लिए है। इगलास व बिजौली पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।

.........

दावे व आपत्ति का मौका आज : प्रस्तावित आरक्षण पर किसी को कोई सवाल उठाने हैं तो वह दावे व आपत्ति दर्ज करा सकता है। बुधवार को ब्लाक व जिला स्तर पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका होगा। इसके बाद चार से आठ मार्च के बीच इनका निस्तारण होगा। आठ मार्च को ही अंतिम आरक्षण जारी होना है। ---------- विकास भवन व ब्लाक

कार्यालयों में रही भीड़

पंचायत राज विभाग ने सोमवार को पहले से ही प्रस्तावित आरक्षण जारी करने की घोषणा कर दी थी। सुबह से ही विकास भवन कार्यालय में आरक्षण जानने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। ब्लाकों पर भी लोग आरक्षण जानने को उत्सुक रहे। तमाम लोग तो अफसरों से भी बात करने में लगे रहे, लेकिन डीपीआरओ की ओर से शाम चार बजे सूची जारी की गई।

........

पंचायत चुनाव के लिए प्रस्तावित आरक्षण जारी कर दिया गया है। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह बुधवार को दर्ज करा सकता है। आठ मार्च को अंतिम आरक्षण जारी कर दिया जाएगा।

चंद्रभूषण सिंह, डीएम प्रमुख के लिए ब्लाकवार आरक्षण

ब्लाक, आरक्षित श्रेणी

अतरौली,एससी महिला

धनीपुर,एससी

गंगीरी,पिछड़ा वर्ग महिला

इगलास,पिछड़ा वर्ग

बिजौली,पिछड़ा वर्ग

खैर,महिला

अकराबाद,महिला

चंडौस,सामान्य

लोधा,सामान्य

जवां,सामान्य

गौंड़ा,सामान्य

टप्पल,सामान्य

.........

जिला पंचायत सदस्य

का वार्डवार आरक्षण

वार्ड संख्या, नाम, आरक्षण

01, बिजौली प्रथम, एससी

02, बिजौली तृतीय, एससी

03, बिजौली तृतीय, महिला

04, बिजौली चतुर्थ, सामान्य

05, अतरौली प्रथम, एससी

06, अतरौली द्वितीय, पिछड़ा वर्ग

07, अतरौली तृतीय, पिछड़ा वर्ग

08, अतरौली चतुर्थ, सामान्य

09, जवां प्रथम, पिछड़ा वर्ग

10, जवां द्वितीय, सामान्य

11, जवां तृतीय, सामान्य

12, जवां चतुर्थ, पिछड़ा वर्ग महिला

13, चंडौस प्रथम, सामान्य

14, चंडौस द्वितीय, पिछड़ा वर्ग महिला

15, चंडौस तृतीय, सामान्य

16, टप्पल प्रथम, पिछड़ा वर्ग

17, टप्पल द्वितीय, एससी

18, टप्पल तृतीय, एससी महिला

19, टप्पल चतुर्थ, एससी

20, खैर प्रथम, सामान्य

21,खैर द्वितीय, एससी

22, खैर तृतीय, सामान्य

23, खैर चतुर्थ, महिला

24, गौंडा प्रथम, महिला

25, गौंड़ा द्वितीय, महिला

26, गौंड़ा तृतीय, महिला

27, गौंड़ा चतुर्थ, पिछड़ा वर्ग

28, इगलास प्रथम, सामान्य

29, इगलास द्वितीय, सामान्य

30, इगलास तृतीय, सामान्य

31, इगलास चतुर्थ, महिला

32, लोधा प्रथम, सामान्य

33, लोधा द्वितीय, सामान्य

34, लोधा तृतीय, सामान्य

35, लोधा चतुर्थ, महिला

36, धनीपुर प्रथम, सामान्य

37, धनीपुर द्वितीय, महिला

38, धनीपुर तृतीय, एससी महिला

39, धनीपुर चतुर्थ, पिछड़ा वर्ग

40, अकराबाद प्रथम, पिछड़ा वर्ग

41, अकराबाद द्वितीय, पिछड़ा वर्ग

42, अकराबाद तृतीय, एससी

43, गंगीरी प्रथम, एससी महिला

44, गंगीरी द्वितीय, पिछड़ा वर्ग महिला

45, गंगीरी तृतीय, पिछड़ा वर्ग महिला

46, गंगीरी चतुर्थ, एससी महिला

47, गंगीरी पंचम, सामान्य

chat bot
आपका साथी