80 करोड़ की परियोजनाओं की रखी गई नींव, सांसद व मेयर ने किया भूमि पूजन Aligarh News

सांसद सतीश गौतम मेयर मोहम्मद फुरकान कमिश्नर अजयदीप सिंह नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने स्मार्ट सिटी की दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 03:36 PM (IST)
80 करोड़ की परियोजनाओं की रखी गई नींव, सांसद व मेयर ने किया भूमि पूजन Aligarh News
80 करोड़ की परियोजनाओं की रखी गई नींव, सांसद व मेयर ने किया भूमि पूजन Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। गुरु नानक जयंती पर सांसद सतीश गौतम, मेयर मोहम्मद फुरकान, कमिश्नर अजयदीप सिंह, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने स्मार्ट सिटी की दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 80 करोड़ की इन परियोजनाओं में लाल डिग्गी तिराहे पर ग्रीन बिल्डिंग और अचल सरोवर का सुंदरीकरण शामिल है। दोनों स्थानों पर विधिवत भूमि पूजन के साथ नींव रखी गई।

यह है योजना

लाल डिग्गी तिराहे पर 55 करोड़ की लागत से सात मंजिला ग्रीन बिल्डिंग बनेगी। इसमें टॉप फ्लोर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम स्थापित होगा, जिससे स्मार्ट सिटी की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। म्यूजियम, इंक्यूवेशन सेंटर, ऑडिटोरियम, नृत्य-संगीत प्रसार केंद्र भी बनाए जाएंगे। अचल सरोवर पर सुंदरीकरण होना है, जिसके लिए 25  करोड़ मंजूर हुए हैं। मंगलवार को दोनों परियोजनाओं शुभारंभ कराया गया।

अचल सरोवर को मिलेगा भव्य रूप

कमिश्नर ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना का उद्देश्य लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराना है। नगर आयुक्त ने बताया कि अचल सरोवर को भव्य रूप दिया जाएगा। निर्माण कार्य राजकीय निर्माण निगम से कराया जा रहा है। डिजायन एड्यूलेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने तैयार किया है। मेयर ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है। पार्षद रिजवान हुसैन, अलका गुप्ता व महंत कौशल नाथ ने कमिश्नर व नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह, चीफ इंजीनियर कुलभूषण वाष्र्णेय, विनय राय, सभापति यादव, अजीत राय, रमाकांत राम, संजय सक्सेना, एहसान रब, निगम की ब्रांड एंबेसडर कल्पना सिंह, आरजे ज्योति आदि मौजूद रहे।

सरोवर में आएगा स्वच्छ जल

अचल सरोवर में स्वच्छ जल लाने की योजना है। इसके लिए इगलास रोड पर निर्माणाधीन 45 एलएमडी क्षमता के एसटीपी (सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) से सरोवर तक वाटर लाइन बिछाई जाएगी, जिससे साफ पानी सरोवर में गिर सके। सरोवर के आसपास अतिक्रमण हटेगा, नालियां बंद कराई जाएंगी। गुमटी पर 20 फुट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा लगेगी, म्यूजिकल फव्वारे लगाने की योजना है। नगर आयुक्त ने बताया कि सरोवर के सुंदरीकरण के लिए 18 माह और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए 22 माह की डेड लाइन निर्धारित की है।

chat bot
आपका साथी