जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए किले बंदी शुरू, बसपा ने झोंकी ताकत Aligarh news
बसपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कब्जा करने के लिए किले बंदी शुरू कर दी है। इस पद के उम्मीदवार का बसपा ने चयन कर हैट्रिक बनाई है। भले ही सियासत की तस्वीर बदल गई हो मगर पार्टी पंचायत चुनाव में पताका लहराने के लिए संघर्षशील है।
अलीगढ़, जेएनएन : बसपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कब्जा करने के लिए किले बंदी शुरू कर दी है। इस पद के उम्मीदवार का बसपा ने चयन कर हैट्रिक बनाई है। इस बार भले ही सियासत की तस्वीर बदल गई हो, मगर पार्टी पंचायत चुनाव में पताका लहराने के लिए संघर्षशील है। कानपुर, आगरा व अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबू मुनकाद अली हर सोमवार को मंडलीय समीक्षा कर रहे हैं। अलीगढ़ अनारक्षित है।
मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक हुई
खैर बाईपास रोड स्थित होटल स्टोनवुड पर बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कानपुर,आगरा,अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जनाब मुनकाद अली साहब व आगरा,अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह जी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने की । बैठक के बाद मुनकाद अली जी ने राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (अलीगढ़ नुमाइश) में बसपा के कार्यालय का भी उद्धघाटन किया । बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब
मुनकाद अली ने कहा की पंचायत चुनाव में बसपा की लहर हैमोदी सरकार के उत्पीड़न से आहत किसान भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठा है। देश के किसानों ने भाजपा को हराने का संकल्प ले लिया है।
जोर शोर से जुटने के निर्देश
इस संबंध में पूर्व सांसद ने चारों जिलों के जिला अध्यक्षों से पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारी पर चर्चा करते हुए जोर-शोर से जुटने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आगरा,अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह ने चारों जिलों के जिलाध्यक्ष से पंचायतों में गांवों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि बसपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुभव व युवाओं के जोश का सामंजस्य बिठाते हुए बसपा इस चुनाव में अपना परचम लहराने जा रही है। बैठक में अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अरविंद आदित्य, अशोक सिंह एडवोकेट,महेश बाबू कुशवाह, महापौर मो फुरकान , रणवीर कश्यप जी, पूर्व मंत्री राजवीर सिंह, महेश चौधरी जी, विजेंद्र सिंह विक्रम जी, गजराज सिंह विमल,तिलक राज यादव, शिव कुमार शास्त्री, जसवंत सांवरिया, मो विलाल, हाथरस जिलाध्यक्ष बनी सिंह जाटव, काशीराम नगर कासगंज के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, एटा के जिलाध्यक्ष बलबीर भास्कर, अर्जुन स्वामी एडवोकेट,सुबोध सिद्धार्थ,डॉक्टर पहल सिंह, छत्रपाल सिंह , मुकीमुद्दिन, लवकुश शर्मा, शिवकांत शर्मा, गोपीचंद, विनोद गौतम, अशोक कश्यप, आदि रहे।