अलीगढ़ में पूर्व सांसद का आरोप, गाड़ी में होता तो हो सकती थी कोई अनहोनी

पूर्व सांसद ने आशंका जताकर सासनीगेट थाने में दी तहरीर अनजान लोगों ने समर्थक की गाड़ी रोककर की उनके बारे में पूछताछ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 02:31 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 02:31 AM (IST)
अलीगढ़ में पूर्व सांसद का आरोप, गाड़ी में होता तो हो सकती  थी कोई अनहोनी
अलीगढ़ में पूर्व सांसद का आरोप, गाड़ी में होता तो हो सकती थी कोई अनहोनी

जासं, अलीगढ़ : पूर्व सांसद व सपा नेता बिजेंद्र सिंह ने खुद पर हमले की आशंका जताते हुए थाना सासनीगेट में तहरीर दी है। कहा है, अनजान लोगों ने समर्थक की गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवा लिया और उनके बारे में पूछताछ की। हाव-भाव से पूछताछ करने वाले लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लग रहे थे। अगर वह गाड़ी में होते तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

तहरीर में पूर्व सांसद ने कहा है कि शनिवार देरशाम वह अपने समर्थक युवजन सभा के प्रदेश सचिव कपिल शर्मा के साथ इगलास का दौरा कर लौटे थे। कपिल ने उन्हें आइटीआइ रोड स्थित आवास पर उतार दिया और अपनी सफारी गाड़ी से घर के लिए रवाना हो गए। सफारी के पीछे पूर्व सांसद लिखा हुआ है। रात करीब साढ़े नौ बजे सासनीगेट इलाके में खिरनीगेट से स्विफ्ट कार कपिल के पीछे लग गई। कपिल चौराहे से होकर अपने आगरा रोड स्थित घर की ओर जा रहे थे। स्विफ्ट सवार लोग आंबेडकर मूर्ति से आगे आवास विकास कालोनी की ओर मुड़ गए और आगरा रोड पर कपिल की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। कार से दो शस्त्रधारी उतरे और कपिल से पूछने लगे कि सांसद कहां है, फिर कहा कि जेल में हमारा आदमी बंद है, उसे छुड़ाने के लिए सिफारिश करानी है। कपिल ने कहा कि घर होंगे, फोन पर बात कर लो। इसके बाद वे चले गए। कार में पांच लोग थे। पूर्व सांसद ने कहा है कि इस संबंध में एसएसपी, एसपी सिटी को अवगत करा दिया गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। अनजान लोग कौन थे? इसकी जानकारी नहीं हो सकी, न ही कोई फोन आया।

chat bot
आपका साथी