मृत्युभोज के खिलाफ थे केशवदेव हरियाणा

मृत्युभोज परित्याग मिशन के संरक्षक पूर्व विधायक केशवदेव हरियाणा के निधन की सूचना पर सोमवार को तमाम नेताओं ने उनके गांव साथा पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 02:10 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:07 AM (IST)
मृत्युभोज के खिलाफ थे केशवदेव हरियाणा
मृत्युभोज के खिलाफ थे केशवदेव हरियाणा

जासं, अलीगढ़ : मृत्युभोज परित्याग मिशन के संरक्षक पूर्व विधायक केशवदेव हरियाणा के निधन की सूचना पर सोमवार को तमाम नेताओं ने उनके गांव साथा पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र स्वतंत्रदेव हरियाणा, संजीव हरियाणा व अन्य स्वजन को सांत्वना दी। पूर्व विधायक के 50 वर्ष तक किए राजनीतिक व सामाजिक कार्यों की सराहना की। कहा, साथा शुगर मिल के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मृत्युभोज परित्याग मिशन को भी उन्होंने आगे बढ़ाया। पूर्व विधायक के पुत्रों ने बताया कि पिताजी मृत्युभोज आयोजन के हमेशा खिलाफ रहे तथा मिशन को उनका आशीर्वाद था, हम उनकी तेरहवीं पर मृत्यु भोज नहीं करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व बिजेंद्र सिंह, मिशन के अध्यक्ष डॉ. रक्षपाल सिंह, सुभाष लोधी, प्रो. आरपी सिंह, एनडी कौशल, राधेश्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी