अलीगढ़ में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत, 168 नए मरीज मिले

54 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 692 पहुंच गई है। अब तक कुल 12 हजार 739 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 11 हजार 989 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:25 AM (IST)
अलीगढ़ में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत, 168 नए मरीज मिले
अलीगढ़ में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत, 168 नए मरीज मिले

जासं, अलीगढ़ : कोरोना संक्रमित मरीज लगातार काल का ग्रास बन रहे हैं। सोमवार को दो महिलाओं समेत पांच मरीजों की मौत हो गई। 168 मरीज संक्रमित निकले। 54 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 692 पहुंच गई है। अब तक कुल 12 हजार 739 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 11 हजार 989 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 58 मरीजों की मौत कोरोना से हुई। 60 संक्रमितों की मृत्यु का कारण अन्य बीमारियों का माना गया है।

वसुंधरा एनक्लेव हाथरस की 57 वर्षीय महिला, डोरीनगर के 45 वर्षीय व्यक्ति, जयगंज की 30 वर्षीय महिला, लक्ष्मीबाई मार्ग निवासी महिला को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की 24 घंटे के भीतर मृत्यु हो गई। जीटी रोड स्थित हास्पिटल में भर्ती शिक्षक नेता के पिता ने भी कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया।

यहां मिले संक्रमित : सीएचसी अकराबाद, नाज रेजीडेंसी न्यू सर सैयद नगर, सुजानपुर खैर, गालिब बाग दोदपुर, स्वर्णजयंती नगर, विद्या मार्ग विष्णुपुरी, तमोलीपाड़ा, पेराडाइज होम्स सुलेमान हाउस के सामने, अवंतिका रामघाट रोड, शताब्दी नगर, रेलवे स्टेशन, बनियापाड़ा, कामाख्या मंदिर मेलरोज बाईपास, डूडा कालोनी सारसौल, बाबा कालोनी सिधोली, कैलाश गढ़ी देहलीगेट, वैष्णो एनक्लेव, सीता एनक्लेव कालोनी मेलरोज बाईपास, गंगा मंदिर, जसरथपुर, नगला डालचंद, सारसौल, पला रोड, तकीपुर जवां, कुंदन नगर नौरंगाबाद, बालकनाथ मंदिर बन्नादेवी, मीनू कालोनी अतरौली, बैंक कालोनी, खैर, अब्राह्मपुरम अपार्टमेंट स्वर्ण जयंती नगर, कुलदीप विहार, डीएम आफिस स्कार्ट,, शास्त्री नगर, एसएसओसी आफिस इंजीनियरिग कालोनी, सरोज नगर, सुरेंद्र नगर, ज्ञान सरोवर, केशवपुरा गड़राना, महेंद्र नगर, बीमा नगर सूतमिल, घनश्यामपुरी, मानिक चौक, एडीएम कंपाउंड, नौरंगाबाद छावनी, पटवारी नगला, रुस्तमपुर, अचलताल टाल के पास, सराय हकीम, रेलवे कालोनी, ब्लाक कालोनी अलीगढ़, गीता विहार, धनसारी छर्रा, रामनगर आइटीआइ रोड, गंगीरी, शाहजमाल, बझेड़ा, रामपुर, नगला मसानी, नगला पला, चावली लोधा, जवाहर नगर, इंदिरा नगर, रघुवीरपुरी, नगला मौलवी, जकरिया मार्केट, वेद नगर, विनय नगर क्वार्सी, मुकंद नगर एटा चुंगी, तालसपुर खुर्द, अशोक नगर कालोनी, इकरा कालोनी, पुलिस चौकी लालपुर इगलास, चंपा कालोनी, रामपुर केनतपुर, रायतपुर इगलास, गली नंबर छह रामबाग, होली चौक क्वार्सी, लोधी विहार, रायपुर, सराय गढ़ी सासनी गेट, नेहरा लोधा, रावण टीला, टप्पल, धंतौली गोंडा, इगलास के चमन गेट, मोहकमपुर व नया बांस, बिलौठी, धौर्रा, अचल रोड, दीनदयाल अस्पताल, रेजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी, फोरेस्ट कालोनी, खयामी, रिजवी मेडिकल रोड, विजय विहार, विक्रम कालोनी, हरदुआगंज, खिटकारी धनीपुर, जलाली, मोहम्मदपुर बधारिया अतरौली, रायल होम्स तालसनगर, आनंदा डेयरी, गढ़ीपुर अतरौली, वैष्णो वाटिका शताब्दी नगर, मैरिस रोड, रघुवीरपुरी, दुर्गाबाड़ी आदि।

chat bot
आपका साथी