Aligarh COVID -19 News Update : Covid अस्पताल में पांच मरीजों की मौत, हंगामा, तीमारदारों ने लगाए गंभीर आरोप

Aligarh COVID -19 News Update गांधीपार्क क्षेत्र स्थित एसजेडी हॉस्पिटल में बुधवार देर रात कोरोना से पांच लोगों की मौत की खबर ने प्रशासन के होश उड़ा दिए। मरीजों की मौत से गुस्साए तीमारदारों ने भी किया। आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही के चलते मौत हुई है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:01 AM (IST)
Aligarh COVID -19 News Update : Covid अस्पताल में  पांच मरीजों की मौत, हंगामा, तीमारदारों ने लगाए गंभीर आरोप
मरीजों की मौत से गुस्साए तीमारदारों ने भी किया।

अलीगढ़, जेएनएन। गांधीपार्क क्षेत्र स्थित एसजेडी हॉस्पिटल में  बुधवार देर रात कोरोना से पांच लोगों की मौत की खबर ने प्रशासन के होश उड़ा दिए। मरीजों की मौत से गुस्साए तीमारदारों ने भी किया। आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही के चलते मौत हुई है। मरीजों को आक्सीजन न मिलने का भी आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि इन मरीजों को दीनदयाल अस्पताल  से रेफर किया गया था।  न मरीजों में एक सिकंदराराऊ, हाथरस का है जबकि चार अलीगढ़ के बताए गए हैं। हंगामे को देखते हुए गांधीपार्क व बन्नादेवी थाने का फोर्स बुलाना पड़ा। एसीएम प्रथम व सीओ द्वितीय भी मौके पर आ गए। जैसे-तैसे लोगों को समझाकर शांत किया गया। 

तीमारदारों ने लगाए गंभीर आरोप

गांधीपार्क इंस्पेक्टर हरिभान सिंह ने बताया कि तीमारदारों की ओर डीएम को संबोधित एक पत्र एसीएम को दिया है। वहीं अस्पताल संचालक का कहना है कि  एक मरीज के तीमारदार ने बिल को लेकर विवाद शुरू किया था। वही, अनर्गल आरोप लगा रहा। पुरानी मौत के मामलों को शामिल कर एक दिन में पांच मौत कह रहा है, जो गलत है। इससे अफसरों को भी अवगत करा दिया है। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह का कहना है कि जिले में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है । अस्पताल प्रबंधन ने जितने सिलेंडर की मांग की थी उपलब्ध कराए गए हैं।

जिले में आठ से अधिक मरीजों की हुई मौत

सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 986 पहुंच गई है- मरीजों के लिए बेड व आक्सीजन की समस्या हुई जागरण संवाददाता, अलीगढ़: जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जहां नए केस लगातार बढ़ रहे हैं वहीं मरीजों की जान भी जा रही है। बुधवार को आठ से अधिक मरीजों की मौत हो गई। इनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 204 नए मरीज भी सामने आए। इसमें पार्षद, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, महाप्रबंधक, आरएफसी, वन कर्मी, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी आदि पाजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, 87 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी कर दिया गया। फिर भी सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 986 पहुंच गई है। अब तक 12 हजार 105 मरीज स्वस्थ व 13 हजार 149 संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने तमाम मौतों का कारण अन्य दूसरी बीमारियां मानी हैं। इसलिए अभी तक 58 मृत्यु ही दर्ज हैं।

जिंदगी से हार गए ये सब

दुबे की सराय निवासी 50 वर्षीय महिला 16 अप्रैल से दीनदयाल में भर्ती थी। बुधवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी और मृत्यु हो गई। सुरेंद्र नगर साकेत कालोनी के 82 वर्षीय बुजुर्ग को सांस में तकलीफ होने पर 19 अप्रैल को दीनदयाल में भर्ती कराया गया। वे भी कोरोना से जीत नहीं पाए। आगरा के 72 वर्षीय बुजुर्ग भी यहां भर्ती थे, उनकी भी बुधवार सुबह मृत्यु हो गई। जेल रोड आवास विकास कालोनी की 46 वर्षीय महिला 20 अप्रैल को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती की गई, उनकी भी मृत्यु हो गई। नरौना अकापुर अतरौली की 65 वर्षीय महिला 19 अप्रैल को जीवन ज्योति में भर्ती की गई, 21 अप्रैल की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया है। आवास विकास कालोनी की 34 वर्षीय महिला की भी दीनदयाल अस्पताल में कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई। जाहरवीर कालोनी के 47 वर्षीय व्यक्ति भी जीवन ज्योति हास्पिटल में भर्ती थे। उनकी रिपोर्ट तो निगेटिव आई, मगर स्वजनों ने कोरोना के लक्षण होने पर भर्ती कराया था। बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। कुछ अन्य लोगों की मौत भी ऐसे ही लक्षणों के साथ हुईं हैं, जो कोरोना के मरीजों में पाए जाते हैं। 

वकार हार्ट सेंटर में भी कोविड सेवाएं

कोरोना मरीजों के इलाज को तमाम निजी हास्पिटल आगे आ रहे हैं। बुधवार को अनूपशहर रोड स्थित वकार हार्ट सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने 34 बेड का कोविड केयर सेंटर चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे पूर्व विभागीय टीम ने यहां मानक के अनुसार संसाधनों का अवलोकन भी किया। 

यहां मिले संक्रमित

खिटकारी खेड़ा धनीपुर, सुरेंद्र नगर पानी की टंकी के पास, नगल हरजी अतरौली, छर्रा, कैथवारी लोधा, शिवपुरी, मोहल्ला हलवाइयां छर्रा, बरला, बिहारीपुर गंगीरी, सफीपुर गंगीरी, कुलदीप विहार, एटा चुंगी, भमरोला, नेहरा लोधा, सिद्ध हरदुआगंज, भरतरी लोधा, विजयगढ़, चिकावटी लोधा, अरबी कार्नर विनोबा भावे मार्ग छर्रा, कावेरी एक्लेव, जलालपुर लोधा, भीमपुर लोधा, बढ़ा कलां अकराबाद (10 मरीज), मैलरोज बाईपास, पुलिस लाइन, साई विहार, कुलदीप विहार, रघुवीरपुरी, नगला मसानी, न्यू अशोक नगर, कनवरी गंज, सारसौल, क्वार्सी, शक्ति नगर, सराय वाली अतरौली, नगला जमालपुर, जरारा खैर, नई बस्ती खैर, करनपुर चंडौस, विनय नगर, गौंडा तर्कपुर, एटा चुंगी, सराय बाजार इगलास, नगला सुन्नी इगलास, रहमान रेजीडेंसी धौर्रा, सर सैयद नगर, दोदपुर, हरीरामपुर इगलास, नौरंगाबाद, सासनी रोड इगलास,सरस्वती विहार कालोनी, सिग्नेचर होम रामघाट रोड, वृंदावन अपार्टमेंट बी दास कंपाउंड नौरंगाबाद, पिलखना अकराबाद, आजादनगर, सिकतरा गोंडा, फिरदौस नगर, देव मोटर के सामने वाली गली जीटी रोड, रसिक धाम स्वर्ण जयंती नगर, पटेल मार्ग विष्णुपुरी, ईशा नगर सासनी गेट, एवन अपार्टमेंट सेंटर प्वाइंट लक्ष्मण गढ़ी, कल्यानपुर , इंजीनियर कालोनी, सेंटर पार्क इवा अपार्टमेंट, एडीए कंपाउंड, मदार गेट (छह मरीज), आशादीप नुमाइश रोड, गूलर रोड, प्रेम नगर कालोनी, प्रेमबाग कालोनी, गीतांजलि अपार्टमेंट सेंटर प्वाइंट, जेल रोड बदरबाग, कबीर नगर जमालपुर, पिलवर अपार्टमेंट गैस गोदाम के पास रामघोट रोड (चार मरीज), गीता विहार कालोनी, लखानी हाउस सिटी बुक सेंटर के पास, ग्रीन पार्क अपार्टमेंट, रायपुरा कंपाउंड नगरा रोड दोदपुर, आर्या नगर, शताब्दी नगर, जवाहर नगर, रमेश विहार, गोमती नगर, गोकुलेशपुरम, प्रतिभा कालोनी, मौलाना आजाद नगर, फोरेस्ट कालोनी, आलमपुर, रावण टीला, इलयापुर, बघेल नगर, तमोली पाड़ा, बरेहटी, इंदिरापुरी, घनश्यामपुरी, ड्रीम वर्डम प्लेटिनम, कोठी लंकराम, साकेत कालोनी, महावीर गंज, जयगंज, सिंधौली जीटी रोड, सहारा देसी रेजीडेंसी, सराय खिरनी, अवंतिका किशनपुर, स्टार हाइट्स आदि।

chat bot
आपका साथी