Dr. Bhimrao Ambedkar University Agra: LLM शुरू करने वाला डीएस अलीगढ़ मंडल का पहला डिग्री कालेज

डीएस डिग्री (एडेड) कालेज में इस सत्र से विद्यार्थी एलएलएम बैचलर इन फाइन आर्ट (बीएफए) एमए मिलिट्री साइंस व बीएससी होमसाइंस कोर्स के संचालन की अनुमति मिल गई है। एलएलएम कोर्स का संचालन करने वाला डीएस कालेज मंडल का इकलौता संस्थान बन गया है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:25 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:54 AM (IST)
Dr. Bhimrao Ambedkar University Agra:  LLM शुरू करने वाला डीएस अलीगढ़ मंडल का पहला डिग्री कालेज
प्रबंध समिति सचिव डा. राजीव अग्रवाल अनु, प्राचार्य डा. हेमप्रकाश ने इसकी जानकारी दी।

अलीगढ़, जेएनएन। डीएस डिग्री (एडेड) कालेज में इस सत्र से विद्यार्थी एलएलएम, बैचलर इन फाइन आर्ट (बीएफए), एमए मिलिट्री साइंस व बीएससी होमसाइंस कोर्स के संचालन की अनुमति मिल गई है। एलएलएम कोर्स का संचालन करने वाला डीएस कालेज मंडल का इकलौता संस्थान बन गया है। इसके अलावा डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा (आगरा यूनिवर्सिटी) से संबद्ध डिग्री कालेजों में केवल आगरा डिग्री कालेज आगरा के अलावा दूसरा संस्थान डीएस कालेज ही है जो एलएलएम कोर्स की पढ़ाई कराएगा।

अलीगढ़ मंडला का पहला कालेज 

गुरुवार को डीएस डिग्री कालेज के कांफ्रेंस हाल में प्रबंध समिति सचिव डा. राजीव अग्रवाल अनु, प्राचार्य डा. हेमप्रकाश, चीफ प्राक्टर डा. मुकेश भारद्वाज, विवि जनसंपर्क अधिकारी डा. सुनीता गुप्ता ने इसकी जानकारी दी। सचिव ने बताया कि एलएलएम के अलावा कालेज को तीन अन्य कोर्स की सौगात भी मिली है, जिसमें बीएससी होमसाइंस काेर्स कराने वाला भी डीएस मंडल का पहला कालेज बन गया है। पिछले साल बी.वोक. इन इंफार्मेशन टेक्नोलाजी, बी.वोक. इन रिटेल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन हेल्थ केयर और बी.काम. वोकेशनल कोर्सेज की अनुमति भी मिली थी। प्राचार्य डा. हेमप्रकाश ने बताया कि आवेदन प्रकिय्रा शुरू कर दी गई है। इंटरमीडिएट व स्नातक के परिणाम आने के बाद विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।

कितनी होंगी सीटें

चीफ प्राक्टर डा. मुकेश ने बताया कि एलएलएम में 20, बैचलर इन फाइन आर्ट में 40, एमए मिलिट्री साइंस में 60 और बीएससी होम साइंस में 60 सीटों पर विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।

एमबीए व एमसीए की तैयारी

प्राचार्य डा. हेमप्रकाश ने बताया कि कालेज में एमबीए व एमसीए पाठ्यक्रम लाने का प्रयास भी किया जा रहा है। कागजी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। फाइल पेश करनी है। इनसे भी छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

chat bot
आपका साथी