Corona Vaccine : पहला टीका आनन्द को, पहले घबराया, अधिकारियों ने समझाया Aligarh News

जिले के चार केंद्रों पर कुछ देर में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। पहला टीका महिला अस्पताल के 34 वर्षीय सफाईकर्मी आनन्द को लगाया गया। वह पहले घबरा गया। अधिकारियों के समझाने के बाद टीका लग सका। पहले दिन 100-100 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 03:00 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 03:00 PM (IST)
Corona Vaccine : पहला टीका आनन्द को, पहले घबराया, अधिकारियों ने  समझाया Aligarh News
जिले के चार केंद्रों पर कुछ देर में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।

अलीगढ़ जेएनएन। जिले  के चार केंद्रों पर कुछ देर में वैक्सीनेशन  शुरू हो गया है।  पहला टीका महिला अस्पताल के 34 वर्षीय सफाईकर्मी आनन्द को लगाया गया। वह पहले घबरा गया। अधिकारियों के समझाने के बाद टीका लग सका। पहले दिन 100-100 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण  दीनदयाल अस्पताल, मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय, अतरौली व अकराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होना हैैै। यहां सुबह पीएम का संदेश  हेल्थ वर्कर्स व अन्य लोगों को सुनवाया गया। जिले को 16 हजार 850 डोज प्राप्त हुई हैं। पहले चरण में 13 हजार 464 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है। 

टीकाकरण से पहले सीडीओ अनुनय झा ने पहला टीका लगवाने  वाले  सफाई कर्मचारी आनंद से बातचीत की। महिला अस्पताल के 34 वर्षीय सफाईकर्मी आनन्द को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। निगरानी कक्ष में स्टाफ को दिशा निर्देश देते सीडीओ ने कहा आनंद कुछ घबराया हुआ है। सीडीओ ने कहा कि ऐसे मरीज की काउंसलिग तुरंत की जाए। सीडीओ ने खुद भी आनंद को समझाया।

सिस्टर निर्मला को कोरोना का टीका लगाया 

 

सभी फार्मसिस्‍ट व स्‍टाफ को टीका लगाया

इसके बाद महिला अस्‍ताल में मौजूद फार्मसिस्‍ट दिलीप सक्‍सेना, अनुपम वार्ष्‍णेय, ब्रजेश व राजेन्द्र चौधरी व सिस्टर निर्मला आदि को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार, सीएमओ डा बीपीएस कल्याणी, डीएमओ डा राहुल कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी